आगरा। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के मारुति एस्टेट चौराहा स्थित एक पेट्रोल पंप पर हादसा हो गया। यहां कार की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई। महिला अपने बेटे के साथ बाइक से रिश्तेदार के घर जा रही थी और पेट्रोल भराने के दौरान पंप के सामने बैठी हुई थी। इसी बीच एक कार चालक ने लापरवाही से वाहन आगे बढ़ा दिया, जिससे महिला उसके नीचे आ गई। घायलावस्था में महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
मृतका की पहचान मुन्नी देवी निवासी हनुमान नगर (जगदीशपुरा) के रूप में हुई है। वह अपने बेटे ललित के साथ रिश्तेदार के घर जा रही थी। रास्ते में मारुति चौराहा स्थित फ्यूल स्टेशन पर ललित ने पेट्रोल भराने के लिए बाइक को लाइन में खड़ा किया। इस बीच मां मुन्नी देवी पंप के सामने ही बैठकर इंतजार कर रही थीं। वहीं एक कार भी खड़ी थी। कार चालक ने अचानक गाड़ी आगे बढ़ाई और मुन्नी देवी उसकी चपेट में आ गईं।
महिला को कार टकराते ही गंभीर चोटें आईं। ललित समेत मौजूद लोगों ने घायल को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, वहां से उसे दिल्ली गेट स्थित दूसरे अस्पताल रैफर किया गया। जहां डॉक्टरों ने मुन्नी देवी को मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद कार चालक भी घायल महिला के पास पहुंचा था, लेकिन उपचार की भागदौड़ के बीच मौका देखकर गाड़ी सहित मौके से फरार हो गया। हादसे की जानकारी पाकर जगदीशपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। इनकी मदद से कार की पहचान कर चालक तक पहुंचा जाएगा। मुन्नी देवी की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।