आगरा , 30 नवंबर। ट्रेडिशनल शोटो काई कराते फेडरेशन इंडिया द्वारा आयोजित सातवीं रॉयल चैलेंजेस कप ऑल इंडिया कराते चैंपियनशिप 2023 का आयोजन नोएडा इंडोर स्टेडियम, सेक्टर 21 ए में किया गया जिसमे देशभर से लगभग 700 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कराते एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी रजनीश चौधरी, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट पवन गोयल, ट्रेडिशनल शोटो काई कराते फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी अमित गुप्ता और टूर्नामेंट मैनेजर दीपक अग्रवाल उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में आगरा से सैंट क्लेयर्स के छात्रों ने 2 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल जीते और आगरा स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के चेयरमैन माइकल ली को गेस्ट ऑफ ऑनर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इन सभी खिलाड़ियों को प्रिंसिपल फादर सनी कोटूर, सिस्टर लिस्सी एवं सिस्टर एनी ने सैंट क्लेयर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इन खिलाड़ियों को मेडल, ट्रैक सूट और सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया और बच्चो के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। प्रियांशी सिंह गोयल ने काता में सिल्वर मेडल एवं फाइट में ब्रॉन्ज मेडल जीता । आरव सोलंकी ने सिल्वर , वैभव शाक्या, कौटिल्या राज, चित्रांश दूबे, कौशिक सैमसन, और अंकुश गुप्ता ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।