विजेता ताइक्वान्डो खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा।  सीमैक्स इण्टरनेशनल स्कूल, कालिन्दी विहार के प्रांगण में जिला ताइक्वान्डो संघ,आगरा द्वारा 29 से 31 दिसम्बर 2021 को गुढ़गाॅव,हरियाणा के नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुए प्रथम सिख एशियन गेम्स के पूमसे प्रतियोगिता के विजेता आगरा खिलाड़ी व 14 से 16 मई 2022 को मध्य प्रदेश के उज्जैन शहर के महादेव सेवा न्यास,महाकाल मंदिर के इण्डोर हाॅल में आयोजित हुई 13वीं ओपन राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में आगरा के विजेता ताइक्वान्डो खिलाड़ियों व खेल अधिकारियों को रोली का टीका माथे पर लगाकर,फूलमालाए पहनाकर व एक-एक टी-शर्ट प्रदान कर जिला ताइक्वांडो संघ,आगरा के अध्यक्ष डा. एमसीशर्मा, विद्यालय प्रधानाचार्या संतोष चौधरी,सचिव पंकज शर्मा,सीईओ संगीता शर्मा,अनीता शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि आगरा ताइक्वान्डो खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उत्तर प्रदेश की टीम को 13वीं ओपन राष्ट्रीय ताइक्वान्डो प्रतियोगिता में ओवरआल चैम्पियनशिप उपविजेता खिताब जीतने का गौरव हासिल हुआ था उपविजेता होने पर उत्तर प्रदेश की टीम को चमचमाती ट्राफी प्रदान की गई थी। सम्मानित होने वाले विजेता ताइक्वान्डो खिलाड़ी इस प्रकार हैंः स्वाती शुक्ला,चंचल यादव,पंखुरी मेहरा,आस्था सिकरवार,जियान्शी गौतम, तास्वी जुरैल, ऐश्वर्या प्रभा व मृणालिनी वशिष्ठ। प्रदीप गौड़,उदय शर्मा,मंत्रा शर्मा,पारस कुमार,सुखवीर सिंह,अक्षय विश्वकर्मा,सुदर्शन देवनाथ, मोहित बघेल,शेखर बघेल, चैतन्यराज, रचित शर्मा व दीपक राज।-सम्मानित होने वाले खेल अधिकारी एनआईएस कोच मो. इरशाद खान व शिवम कुमार गुप्ता।-सम्मानित होने वाल अभिवावकः- अनिल शुक्ला,हंस राज सिंह,संजीत सिंह,शशिकान्त,अमृत पाल सिंह,सुमन सिंह व श्वेता सिंह।कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्रधानाचार्या संतोष चौधरी द्वारा माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर ताइक्वान्डो मार्शल आर्ट का शक्ति प्रर्दशन किया गया।  अतिथितियों को धन्यवाद सीईओ संगीता शर्मा द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन सचिव पंकज शर्मा व विद्यालय शिक्षक भुवनेश्वर शर्मा द्वारा किया गया।उक्त अवसर पर अरुण शर्मा,अंकुर तोमर,ऋषभ शर्मा,शैलेन्द्र सिंह,हरिओम सिंह,स्वाती व शिवानी सविता आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *