मेरठ में पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की थी हत्या, 10 बार साँप काटने की साजिश का पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने खोला राज

Crime

मेरठ जनपद के बहसूमा थाना क्षेत्र स्थित अकरबपुर सादात गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की गला घोंटकर हत्या कर दी और हत्या को सांप के डसने का रूप देने की नाकाम कोशिश की। यह घटना मर्चेंट नेवी अफसर सौरभ हत्याकांड की याद दिलाती है, जिसने पूरे प्रदेश को हिला दिया था।

मृतक युवक अमित कश्यप उर्फ मिक्की (25 वर्ष) शनिवार रात रोज़ाना की तरह काम से लौटकर घर आया। खाना खाकर वह अपने कमरे में सो गया, जबकि उसकी पत्नी और बच्चे दूसरे कमरे में सोने चले गए। सुबह जब वह नहीं उठा, तो परिजनों को शक हुआ। जब वे उसे जगाने कमरे में पहुंचे, तो पाया कि वह अचेत पड़ा है और उसके शरीर के नीचे एक जिंदा सांप दबा हुआ था।

परिजनों ने जब शव को देखा, तो उसमें सांप के काटने के 10 निशान पाए गए। इससे लगा कि युवक की मौत सांप के डसने से हुई है। परिजनों ने तुरंत सपेरे को बुलवाया, जिसने सांप को पकड़ लिया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और रिपोर्ट का इंतज़ार किया गया।

बुधवार देर शाम आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने सबको चौंका दिया। रिपोर्ट में साफ हुआ कि अमित की मौत सांप के काटने से नहीं, बल्कि दम घुटने से हुई थी।

पुलिस ने शक के आधार पर सबसे पहले अमित की पत्नी रविता को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप का नाम लिया। दोनों से सख्ती से पूछताछ की गई, जिसके बाद उन्होंने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

पुलिस के मुताबिक, अमरदीप और अमित एक ही गांव के रहने वाले थे और दोनों साथ में टाइल्स लगाने का काम करते थे। इसी दौरान अमरदीप का अमित की पत्नी रविता से प्रेम संबंध बन गया। जब अमित को इस रिश्ते की भनक लगी तो दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली।

रात में जब अमित गहरी नींद में था, तब रविता और अमरदीप ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद घर में पहले से मौजूद सांप को उसके शव के नीचे दबा दिया, ताकि ऐसा लगे कि उसकी मौत सांप के डसने से हुई है।

अगर पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतज़ार न करती और सांप के डसने को ही मौत का कारण मान लेती, तो यह हत्या शायद कभी सामने नहीं आ पाती। लेकिन जांच में निकली सच्चाई ने एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार कर दिया।

साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *