अखिलेश यादव ने क्यों कहा, बीजेपी के लोग हमारा पैसा वापस कर दें…

Politics

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने दिल्ली हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के घर मिली नकदी पर रविवार को बड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उन्होंने (यशवंत वर्मा) वह पैसा उधार लिया हो। थोड़ी सी रकम ही जब्त हुई है। हमने उत्तराखंड में कई सौ करोड़ रुपये जब्त होते देखे हैं, लेकिन आज तक यह पता नहीं चल पाया कि वह पैसा किसका है?

अखिलेश यादव ने कहा कि जज साहब पर भ्रष्टाचार का सवाल नहीं उठ सकता है। हो सकता है कि जज साहब ने किसी से पैसा उधार लिया हो और वहां रखा हो। अखिलेश यादव के जवाब पर जब पत्रकार हंसने लगे तो अखिलेश यादव ने कहा कि आप लोग हंस रहे हो। अरे आप क्या बात कर रहे हो? कल उन्होंने उधार लिया हो और रखा हो। आप वीडियो ध्यान से देखिए। एक भगवा रंग का कपड़ा उसमें दिखाई दे रहा है। सो वो पैसा उन्होंने उधार लिया होगा। रखा होगा। कई बार आग लग जाती है। उसकी वजह से आग लग गई है।

BJP वाले हमारा पैसा वापस कर दें : अखिलेश

उन्होंने कहा कि ये तो कुछ पैसा पकड़ा गया है। हमने-आपने कई सौ करोड़ पकड़ा गया पैसा देखा है, लेकिन आजतक उसका पता नहीं किसका पैसा था। अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तराखंड में पैसा पकड़ा गया। हमलोग और आपको पता नहीं है। हम तो चाहते हैं कि किसी का पैसा नहीं हो। हम लोग, आप लोग बांट लें। चुनाव आ रहा है और याद करें, जब समाजवादी पार्टी का बताया था 25 करोड़।

उन्होंने कहा कि हम आज भी मांग कर रहे हैं कि हमारा पैसा हमें वापस कर दें। यह कहा गया था कि समाजवादी पार्टी के कारोबारी हैं, उनका पैसा है। वो पैसा हमारा है, तो मैं बीजेपी के लोगों से मांग करता हूं कि वो हमारा पैसा वापस कर दें।

महाकुंभ को लेकर यूपी सरकार पर अखिलेश का तंज

उन्होंने आगे कहा, कि महाकुंभ जैसे पवित्र आयोजन में सरकार न तो मरने वाले या लापता श्रद्धालुओं को मुआवजा देना चाहती है और न ही उन्हें ढूंढना चाहती है। सत्य और धर्म का मार्ग सनातन है, लेकिन वे (राज्य सरकार) श्रद्धालुओं की मौत या लापता होने के बारे में झूठ बोल रहे हैं। यह प्रचार किया गया कि यह डिजिटल महाकुंभ था।अगर ऐसा था तो वहां (महाकुंभ मेला क्षेत्र में) ड्रोन और सीसीटीवी कहां गए?उन्होंने कहा कि यह महाकुंभ सम्राट हर्षवर्द्धन द्वारा शुरू किया गया था, लेकिन सरकार ने उनका एक बार भी नाम नही लिया है।

साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *