यूपी में भारी बारिश के बीच संगम नगरी प्रयागराज में कई इलाकों में जलभराव स्थिति देखने को मिली है, इस दौरान करेला बाग इलाके में लोग घुटनों तक पानी से होकर गुजरते हुए दिखाई पड़े। क्योंकि लगातार भारी बारिश और ससुर खदेरी नदी के उफान के कारण यह इलाका बाढ़ की चपेट में आ गया है। इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें लोग कमर जितने भरे पानी में गुजरते हुए नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा, “प्रयागराज में 20 हज़ार करोड़ खर्च करने के बाद प्रयागवासियों को जलभराव के सिवा और क्या मिला? भ्रष्टाचार के गहरे गड्ढों में भरा पानी भाजपाई घपलों-घोटालों के गोरखधंधे का भंडाफोड़ कर रहा है। स्मार्ट सिटी की संकल्पना पर पानी फेरने वाले भाजपाई अपनी-अपनी नाव लेकर कहां गायब हो गये हैं।”
गौरतलब है कि यूपी में कई दिनों से भारी बारिश हो रही है अकेले प्रयागराज में ही नही बल्कि आगरा, लखनऊ समेत कई जिलों में बारिश के कारण जलभराव हो रहा है लोगों का दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। इस जलभराव वाली स्थिति से स्मार्ट सिटी कैटिगरी में आने वाले शहर के हालात भी खराब है ।
साभार सहित