मेटा में एक बड़ी तकनीकी खामी के कारण व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम, उसके सभी प्लेटफॉर्म कुछ समय के लिए डाउन हो गए. हालांकि मेटा ने बताया है कि अब तकनीकी गड़बड़ी को सुधार लिया गया है.
बुधवार देर रात दुनिया के हजारों यूज़र्स ने तीनों प्लेटफॉर्म्स को एक्सेस करने में हो रही दिक्कत को रिपोर्ट किया. एक्स पर कई लोगों ने इसे लेकर ट्वीट किए.
लगभग रात 11.30 बजे मेटा में परेशानी शुरू हुई और लगभगएक घंटे तक ये प्लेटफॉर्म डाउन रहे.
वेबसाइटों और एप्स की समस्याओं को ट्रैक करने वाले प्लेटफ़ॉर्म डाउनडिटेक्टर के अनुसार व्हाट्सएप के 80,000 से अधिक यूज़र्स ने डाउन होने की जानकारी दी.
डाउनडिटेक्टर के अनुसार भारत में लगभग 3,500 और ब्राज़ील में 7,000 से अधिक यूज़र्स ने भी प्लेटफ़ॉर्म पर समस्या की जानकारी दी.
इसके बाद एक्स पर एक पोस्ट में व्हाट्सएप ने कहा, “हम जानते हैं कि कुछ लोगों को प्लेटफॉर्म पर दिक्कत पेश आ रही है. हम जल्द से जल्द इसे ठीक करने के लिए काम कर रहे हैं.”
इससे पहले मार्च में भी मेटा के सभी प्लेटफ़ॉर्म में दिक्कत आई थी और व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक दो घंटे के लिए डाउन रहे थे.
-एजेंसी