— सुबह से ही तैनात रहीं नगर निगम की टीम , दुकानदारों का विरोध भी नहीं आया काम
आगरा। नगर निगम प्रशासन की सख़्ती के चलते बोदला –बिचपुरी रोड पर लगने वाला साप्ताहिक बाजार आज नहीं लग सका। नगर निगम की टीम बाजार लगने के समय से पहले ही सुबह मौके पर पहुंच गई, जिसके चलते बाजार में आने वाले दुकानदारों को दुकानें लगाने का अवसर ही नहीं मिल पाया।
कार्रवाई के दौरान कुछ दुकानदारों ने एकजुट होकर विरोध करने का प्रयास किया, लेकिन निगम अधिकारियों की सख़्त मौजूदगी और स्पष्ट निर्देशों के चलते उनके प्रयास सफल नहीं हो सके। नगर निगम की टीम ने मौके पर स्पष्ट किया कि सड़क पर बाजार लगने से यातायात व्यवस्था पूरी तरह बाधित हो जाती है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बोदरा–बिचपुरी रोड पर लगने वाले इस साप्ताहिक बाजार के कारण हर सप्ताह दिनभर जाम के हालात बने रहते थे। इससे न केवल स्थानीय निवासियों को भारी परेशानी होती थी, बल्कि स्कूली बच्चों, दफ्तर जाने वाले कर्मचारियों और आपातकालीन वाहनों को भी निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।
स्थानीय लोगों द्वारा लंबे समय से नगर निगम प्रशासन से इस साप्ताहिक बाजार को हटाए जाने की मांग की जा रही थी। नागरिकों का कहना था कि बाजार के कारण सड़क संकरी हो जाती थी और आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। नगर निगम ने जनहित और यातायात सुचारु रखने के उद्देश्य से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। नगर निगम प्रशासन का कहना है कि शहर में कहीं भी अवैध रूप से सड़क पर बाजार या अतिक्रमण नहीं होने दिया जाएगा। भविष्य में भी यदि नियमों का उल्लंघन किया गया तो संबंधितों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई जारी रहेगी। कार्रवाई से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है ।
