लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने यूपी में स्कूलों के मर्जर किए जाने के मुद्दे को उठाया है। साथ ही कहा कि, भाजपा पीडीए समाज के लिए बड़ी साजिश रच रही है। ये अपने कार्यालय खोल रहे हैं लेकिन स्कूलों को बंद कर रहे हैं।
दरअसल, यूपी में इन दिनों 50 से कम छात्र वाले प्राथमिक विद्यालयों को मर्ज किया जा रहा है। विपक्षी दल के नेता सरकार के इस फैसले का लगातार विरोध कर रहे हैं। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अब बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, अगर शिक्षा का महत्व न समझनेवाले भाजपाइयों ने हाईकोर्ट के आदेश के ख़िलाफ़ जाकर अपनी बुलडोज़री मनमर्जी चलाई और स्कूल का मर्जर किया तो हम हर उस गांव में ‘पीडीए पाठशाला’ खोल देंगे जहां बच्चों से पढ़ाई का बुनियादी हक़ छीना जा रहा है।
उन्होंने आगे कहा, ये पीडीए समाज के ख़िलाफ़ एक बड़ी भाजपाई साज़िश है। भाजपा और उनके संगी-साथी हर जगह अपने कार्यालय तो खोल रहे हैं लेकिन स्कूल बंद कर रहे हैं। भाजपा जाए तो शिक्षा आए।
साभार सहित