आगरा, 31 मई। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में आज जिला चिकित्सालय आगरा व मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आयोजन कर कई गतिविधियों द्वारा जन सामान्य को जागरूक कर मनाया गया जिसकी थीम “वी नीड फूड, नो टोबैको “रही मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा चिकित्सा व शिक्षा एवं अन्य विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई, हस्ताक्षर अभियान चलाया गया व गोष्ठी का आयोजन कर तंबाकू प्रयोग से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों तंबाकू प्रयोग से होने वाले आर्थिक एवं सामाजिक कारणों एवं तंबाकू छोड़ने से होने वाले लाभ के प्रचार प्रसार एवं तंबाकू के सेवन से होने वाली हानियां व बीमारियों के बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा मिश्रित माध्यमों से जागरूक किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में डॉक्टर एसएन प्रजापति नोडल अधिकारी तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के द्वारा किया गया जिसमें विभाग के समस्त अपर एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अधीनस्थ कर्मचारी गण उपस्थित रहे