सेंट जॉन्स कॉलेज में पर्यावरण संरक्षण पर संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
आगरा-15 मार्च। आज सेंट जॉन्स कॉलेज, आगरा के मुख्य सभागार में पर्यावरण संरक्षण पर एवं संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें धर्मवीर प्रजापति , राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार, होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, उ०प्र०, लखनऊ मुख्य अतिथि रहे। अतिथि का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० एस० पी० सिंह द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया।
उन्होंने छात्र/छात्राओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि हम अपने पर्यावरण संरक्षण हेतु किन-किन बातों का ध्यान रख सकते है। किस तरह हम अपने आने वाले कल को आज से बेहतर बना सकते है। उन्होंने कहा कि हवा, पानी को हम पर्यावरण संरक्षण की मदद से ही स्वच्छ रख सकते है। अपने वक्तव्य में उन्होंने कहा कि छात्र/छात्रायें देश का भविष्य है और वक्त आ गया है कि वो आगे बढ़कर न सिर्फ अपने जीवन को सुधारने का प्रयास करें बल्कि अपने माता-पिता एवं देश के प्रधानमंत्री के द्वारा देखे गये सपने को साकार करें। उन्होंने महिला सुरक्षा पर भी छात्र/छात्राओं को सम्बोधित किया कि किस तरह हम महिलाओं की सुरक्षा एवं समता के लिये कार्य कर रहे है और महिलाओं को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिये प्रयासरत हैं। मंत्री जी का संवाद छात्र/छात्राओं के साथ उनके जीवन मूल्यों पर आधारित रहा और आत्मियता से भरा रहा। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० एस० पी० सिंह ने आयोजन में आये हुये अतिथि का धन्यवाद ज्ञापन किया और छात्र/छात्राओं में मंत्री जी द्वारा बताये गये पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य करने के लिये प्रेरित किया। आयोजन का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो० विन्नी जैन ने किया। आयोजन को सफल बनाने में डा० संजय जैन, डा० राजीव फिलिप, डा० सेरॉन मॉजिज एवं डा० रचिता शर्मा आदि का सहयोग रहा।