—नगर निगम प्रशासन जल्द बुलाएगा विभागों और बिल्डरों की बैठक
—ओर आर एस के पैकेट बांटने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं की सहायता ली जाएगी
आगरा। हीट वेव के दौरान बच्चों को डी हाइड्रेशन से सुरक्षित रखने के लिए नगर निगम प्रशासन ने सभी स्कूलों में हर दो घंटे बाद ’वाटर बेल’ बजवाये जाने सुझाव दिया है। वाटर बेल बजने पर सभी बच्चों को क्लास में पानी पीने की इजाजत दी जाएगी। अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि हीटवेव को लेकर जल्द ही नगर निगम प्रशासन समस्त सरकारी गैर सरकारी विभागों, स्कूलों और स्वयं सेवी संस्थाओं की एक बैठक का आयोजन करने जा रहा है जिसमें लू से कर्मचारियों और आम लोगों को बचाये जाने की रणनीति पर विचार किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नगर के बस अड्डों,रेलवे स्टेशनों, लेबर मिलने के स्थानों और निर्माण स्थलों पर पर्याप्त पानी और ओ आर एस के घोल के पैकेट का इंतजाम किया जाएगा। इसके लिए नगर की स्वयंसेवी संस्थाओं की सहायता ली जाएगी। इस कार्य में जो भी स्वयं सेवी संस्थाएं सहयोग करना चाहती हैं वे नगर निगम स्थित अपर नगर आयुक्त कार्यालय से संपर्क कर सकती हैं। इसके अलावा निर्माण कार्यों में लगे बिल्डरों और ठेकेदारों से भी अपील की जा रही है कि वे भी निर्माण स्थलों पर मजदूरों के लिए ओ आर एस घोल के पैकेट और पर्याप्त पानी का इंतजाम रखें। उन्होंने बताया कि बढ़ते तापमान को देखते हुए दो बारह से चार बजे के बीच बहुत जरुरी हो तो ही बाहर न निकलें, सूती हल्के और ढीले कपड़ों का उपयागे करें। बिना प्यास लगने पर भी थोड़ी-थोड़ी देर पर पानी पीते रहें। नींबू पानी, छाछ शिकंजी नारियल पानी आदि का उपयोग करें। तले हुए और मसालेदार पदार्थों के सेवन से बचें। बढ़ते तापमान के बीच बुजुर्ग और बच्चों का विशेष ध्यान रखें।