
जयंती से पहले सजेंगी महात्मा गांधी की प्रतिमाएं, नगर आयुक्त ने दिए सख्त निर्देश
आगरा। महात्मा गांधी जयंती से पहले नगर निगम आगरा ने विशेष सफाई और सौंदर्यीकरण अभियान चलाने के निर्देश जारी किए हैं। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने स्पष्ट कहा है कि शहरभर में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमाओं की धुलाई, पेंटिंग, मरम्मत और साफ-सफाई का कार्य 2 अक्टूबर से पूर्व हर हाल में पूरा होना चाहिए।
महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा दिए गए ज्ञापन के बाद यह आदेश जारी किए गए हैं। ज्ञापन में मांग की गई थी कि गांधी प्रतिमाओं के आस-पास चूना छिड़काव, पेड़ों की कटाई-छंटाई और स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, महात्मा गांधी के जीवन, आंदोलनों और बलिदानों पर आधारित चलचित्र नगर निगम द्वारा एम.जी. रोड और अन्य स्थानों पर लगे विज्ञापन स्क्रीन पर प्रदर्शित किए जाएं।
नगर आयुक्त ने साफ चेतावनी दी है कि यदि गांधी प्रतिमाओं पर चश्मा या लाठी न होने, धुलाई व मरम्मत न होने अथवा सफाई व्यवस्था में लापरवाही की शिकायत मिली तो संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने सभी ज़ोनल अधिकारियों, अभियंताओं और स्वच्छता निरीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्रों का तत्काल निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इस आदेश पर अमल भी शुरू हो गया है। शहर में स्थित गांधी प्रतिमाओं के आसपास साफ सफाई, रंगाई-पुताई र प्रतिमाओं की धुलाई कि काम शुरू कर दिया गया है।गांधी जयंती पर शहरभर की गांधी प्रतिमाओं और आश्रमों को साफ-सुथरा और आकर्षक रूप में दिखने का लक्ष्य रखा गया है। नगर निगम का यह प्रयास न सिर्फ स्वच्छता का संदेश देगा बल्कि गांधी जी के आदर्शों को भी जन-जन तक पहुंचाएगा।
