आगरा। नगर निगम प्रशासन की ओर से मंगलवार को मधुनगर चौराहे से देवरी रोड तक सड़क किनारे रोड पर सामान रखकर कारोबार करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी गई है कि वे फुटपाथों पर दुकानें न लगायें वरना उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।
मधुनगर चौराहे से देवरी रोड तक मंगलवार को मुख्य बाजार की साप्ताहिक बंदी रहती है। साप्ताहिक बंदी के चलते यहां पर वर्षों से मंगलबाजार लगता चला आ रहा है। सड़कों पर लगने वाले इस बाजार के कारण लोगों को आवागमन में भारी समस्या का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर कई बार नगर निगम प्रशासन से शिकायत भी की जा चुकी है। इसी क्रम में आज क्षेत्रीय एस एफ आई लक्की शर्मा के नेतृत्व में मुनादी कराकर दुकानदारों को सड़क पर बाजार न लगाये जाने की चेतावनी दी गई। इसके कारण दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।