आगरा, 30 सितंबर। लोहामंडी क्षेत्र से निकलने वाली ऐतिहासिक दशरथ यात्रा के मद्देनगर नगर निगम ने दुकानदारों से फुटपाथों पर किये गये अतिक्रमण को हटाये जाने की चेतावनी दी है। निगम प्रवर्तन दल ने क्षेत्रीय सभासद के साथ यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर दुकानदारों से अपील की कि वे स्वयं अतिक्रमण हटा लें।
खाती पाड़ा जटपुरा लोहामंडी स्थित श्री राम चंद्र महाराज मंदिर से निकलने वाली ऐतिहासिक दशहरा यात्रा के मद्देनजर मंदिर से बेसन बस्ती तिराहा तक सड़क के पुनर्निर्माण की मांग क्षेत्रीय पार्षद हेमंत प्रजापति द्वारा नगर निगम प्रशासन से की गई थी। इस पर नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल ने 15 वें वित्त आयोग से चालीस लाख रुपये स्वीकृत किये हैं। सड़क के दोनों ओर हो रहे अतिक्रमण के कारण रोड के निर्माण में दिक्कतें आ रही थी और मार्ग भी काफी संकरा हो गया था। इसी को लेकर प्रवर्तन प्रभारी डा. अजय सिंह और प्रवर्तन दल की टीम के साथ क्षेत्रीय पार्षद हेमंत प्रजापति के साथ बाजार का भ्रमण कर वहां के दुकानदारों से अतिक्रमण हटाये जाने की अपील कर चेतावनी दी गई कि वे या तो स्वयं फुटपाथों से अतिक्रमण हटा लें अन्यथा नगर निगम उन्हें ध्वस्त करा देगा। इससे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। नगर निगम की चेतावनी के उपरांत दुकानदारों ने स्वयं ही अतिक्रमण हटाना प्रारंभ कर दिया है। इसके साथ ही नगर ने इस रोड पर सी सी रोड बनाने का काम भी आरंभ कर दिया है। बताया जाता है कि श्रीरामचंद्र मंदिर से दषहरा पर दशरथ यात्रा सैकड़ों सालों से निकलती आ रही है। यह यात्रा मंदिर से शुरु होकर नगर के विभिन्न स्थानों से होती हुई सेंटजोंस चौराहे पर आकर जहां रावण का दहन होता है समाप्त होती है।