करहल विधानसभा उपचुनाव के लिए जुबानी जंग शुरू, शिवपाल यादव और दामाद अनुजेश प्रताप यादव आमने सामने

Politics

करहलः यूपी में विधानसभा उपचुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है, ऐसे में सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार भी शुरू कर दिया है। करहल विधानसभा उपचुनाव के लिए जुबानी जंग शुरू हो गई है, जिसमें शिवपाल सिंह यादव और दामाद अनुजेश प्रताप यादव आमने सामने आ गए है।

करहल विधानसभा उपचुनाव में अब जुबानी जंग भी शुरू हो चुकी है। जहां एक तरफ समाजवादी पार्टी से तेज प्रताप यादव प्रत्याशी है तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा ने तेज प्रताप यादव के फूफा अनुजेश प्रताप यादव को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है।

तेज प्रताप यादव के चुनाव प्रचार के लिए सैफई परिवार अब एक साथ नजर आने लगा है। तेज प्रताप यादव के लिए आज वोट की अपील करने के लिए शिवपाल यादव, धर्मेंद्र यादव, डिंपल यादव एक साथ मंच पर दिखाई दिए।

जहां एक तरफ धर्मेंद्र यादव ने अपने बहनोई अनुजेश प्रताप यादव से रिश्ता खत्म करने की बात कही तो वही दूसरी तरफ शिवपाल यादव ने भी मंच से लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अब अनुजेश प्रताप यादव से रिश्ते तो टूट ही गए हैं लेकिन अब उन्हें कभी पार्टी में शामिल नहीं किया जाएगा। ऐसे भगोड़ों को कभी भी समाजवादी पार्टी शामिल नहीं करेगी।

क्या बोले भाजपा प्रत्याशी अनुजेश प्रताप यादव?

वहीं साले सपा सांसद धर्मेंद्र यादव और ससुर राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के बयान को लेकर अनुजेश प्रताप यादव ने भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मेरे लिए चाचा सम्माननीय हैं लेकिन अब जिस तरह से बयान दे रहे हैं, पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखें।

उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव ने भी सपा के खिलाफ जाकर अपनी पार्टी बनाई थी। चाचा का तो अखिलेश यादव ने पहले ही अपमान किया था फिर चाचा कैसे वापस सपा में पहुंच गए। मैंने कभी न पार्टी में जाने की कोशिश की और ना कभी पार्टी में जाऊंगा। मैं भाजपा का निष्ठावान कार्यकर्ता हूं इसलिए भाजपा ने मुझे प्रत्याशी बनाया है। अगर प्रत्याशी नहीं भी बनाती तो भी में भाजपा में ही रहता।

पीडीए के नारे पर बोले बीजेपी प्रत्याशी अनुजेश यादव अनुजेश यादव ने कहा कि पीडीए है कहां? परिवारवाद है। क्या कोई प्रत्याशी नहीं मिला यादों को सपा से लड़ाने के लिए। (इनपुटः सलमान)

साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *