
आगरा, 10 जनवरी। आगरा हॉकी संघ एवं देवीराम परिवार द्वारा आयोजित स्वर्गीय श्री देवी राम अग्रवाल स्मृति हॉकी प्रतियोगिता पुरुष एवं महिला वर्ग शानदार शुभारंभ आज एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुा। आज का पहला मैच ग्रेटर नोएडा बनाम वैजयंती देवी के मध्य खेला गया। जिसमें वैजयंती देवी इंटर कॉलेज ने 4-1 से जीत हासिल की। वैजयंती देवी इंटर कॉलेज की तरफ से एक गोल कुणाल और एक गोल अनुज और एक गोल अंकित ने किया ग्रेटर नोएडा की तरफ से एक गोल शिवम ने किया इस मैच में मैन ऑफ द मैच रहे शिवम कुमार ग्रेटर नोएडा से रहे।
आज का दूसरा मैच बुलंदशहर बनाम अलीगढ़ के मध्य खेला गया जिसमें अलीगढ़ ने बुलंदशहर को 2-1 से पराजित किया ।अलीगढ़ की तरफ से एक गोल ऋषि ने किया और एक गोल सौरभ ने किया ।बुलंदशहर की तरफ से एकमात्र गोल सोहल ने किया। इस मैच की मैन ऑफ द मैच रहे आयुष कुमार बुलंदशहर टीम के प्लेयर रहे।
इससे पहले हुए उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूरन डावर लेदर फुटवियर आयोग भारत सरकार के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी, ओलंपियन अर्जुन अवार्डी एमपी सिंह, डॉ कमल चौधरी अध्यक्ष आगरा हॉकी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। इस अवसर पर तपेश शर्मा उपाध्यक्ष आगरा हॉकी, के के शर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, भजन गायक मनीष शर्मा , गजल गायक सुधीर नारायण , ललित मोहन शर्मा प्राचार्य बीएसए कॉलेज मथुरा, शैलेंद्र मिश्रा सचिव मथुरा, राकेश पाठक रेलवे यूनियन अध्यक्ष, स्वर्गीय देवी राम परिवार से उनके सुपुत्र उमेश अग्रवाल, सतीश गोयल, पंकज गोयल ,राजेश अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, प्रियंक अग्रवाल ,मनोज अग्रवाल मौजूद रहे। इनके अलावा वीरेंद्र सिंह बॉबी, वीरेंद्र वर्मा, संदीप परिहा,र शैलेश सिंह ,मलकीत सिंह, सुधीर नारायण फिरोज, शकील खान,अमीन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम संचालनडा रीनेश मित्तल ने किया और संजय गौतम ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया।
इस मैच में निर्णायक प्रशांत शुक्ला, शकील खान ,अमित सक्सेना, परवेज अख्तर, एहसान उल, शिवानी चौधरी, मधु कुमारी ,आशा कुमारी ,रश्मि कुमारी रहे।
11 जनवरी 2025 का पहला मैच 2:00 बजे से खेला जाएगा। हरदोई बनाम अलीगढ़ और दूसरा मैच गाजियाबाद बनाम व एक अन्य टीम के साथ खेला जाएगा।
