चार मई को नगर निगम आफिस सूरसदन आगरा से एम०डी० जैन इण्टर कालेज आगरा तक निकाली जाएगी मतदाता जागरूकता रैली

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आगरा.03.05.2024.लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 हेतु 07 मई 2024 को जनपद आगरा में मतदान होना है। स्वीप योजना (मतदाता जागरूकता अभियान) के अन्तर्गत मतदान प्रतिशत बढ़ाए जाने हेतु प्रारम्भ से ही विशेष प्रयास किये जा रहे हैं, जिससे अधिक से अधिक संख्या में मतदान हो सके। इसी परिप्रेक्ष्य में दैनिक जागरण समाचार पत्र के सौजन्य से दिनांक-04-05-2024 को प्रातः 07.30 बजे नगर निगम आफिस सूरसदन आगरा से एम०डी० जैन इण्टर कालेज आगरा तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली जायेगी जिसमें सेंट जॉन्स गर्ल्स इण्टर कालेज आगरा।सेंट जोसफ गर्ल्स इण्टर कालेज ,मुरारी लाल खत्री गर्ल्स इण्टर कालेज,एम०डी० जैन इण्टर कालेज,आर०बी०एस० इण्टर कालेज, क्वीन विक्टोरिया इण्टर कालेज आगरा के बच्चों सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चे, गणमान्य नागरिक भाग लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *