बल्केश्वर झूलेलाल मंदिर में हुए छप्पन भोग के दर्शन

Religion/ Spirituality/ Culture उत्तर प्रदेश

आगरा। सिंधी समाज आज चंद्र पर्व मना रहा है। इसी क्रम में बल्केश्वर स्थित झूलेलाल मंदिर में छप्पन भोग और भंडारे का आयोजन हुआ। यहां भगवान झूलेलाल की आरती के साथ सत्संग हुआ।बल्केश्वर में झूलेलाल मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम में खासा उत्साह देखने को मिला। यहां बड़ी संख्या में समाज के लोगों ने एकत्रित होकर भगवान झूलेलाल की अराधना की। इस दौरान छप्पन भोग पड़ा। भंडारा हुआ, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भगवान झूलेलाल का प्रसाद ग्रहण किया। आरती के साथ धार्मिक कार्यक्रम का समापन हुआ।
मीडिया प्रभारी मेघराज दियालानी ने बताया चंद पर्व हर माह मनाया जाता है। आज गुरुवार को विशेष आयोजन किया गया। कार्यक्रम में प्रधान राजू खेमानी, खेमचंद्र तेजानी, सूर्य प्रकाश,किशोर बुधरानी, अमृत मखीजा, रोहित आयलानी, सतराम दास, कुनाल जेठवानी, कपिल पंजवानी, शंकर लाल जगवानी, अमर कंदारी, मधु माखीजा, रशिम बुधवानी, भाविका दियालानी, रजनी नवलानी, रानी गुरबानी, वर्षा पंजवानी, कंचन वाधवानी, मोनिका लालवानी, पूनम लालवानी, कविता छा बरा, कंचन शोधबत्री, इंद्रा सत्संगी,आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *