यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती बाइक की टंकी पर लड़के से लिपटकर बैठी लड़की का वीडियो वायरल, पुलिस ने ठोका 53,500 का चालान

Crime

नोएडा: नोएडा एक्सप्रेसवे पर एक बाइकर लड़की को गोद में बैठाकर पूरी मौज से बाइक से दौड़ा रहा था. लड़के की इस अजीब हरकत को किसी ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर पोस्ट कर दिया. जिसके बाद बाइक सवार लड़के-लड़की का स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

वीडियो में कपल बाइक पर खुलेआम रोमांस करता दिख रहा है. इस दौरान इस कपल ने न सिर्फ ट्रैफिक नियमों धज्जियां उड़ाईं बल्कि लोगों की जिंदगी भी खतरे में डाली. जैसे ही लोगों ने ये वीडियो देखा लोग तुरंत भड़क गए और कार्रवाई की मांग करने लगे.

वीडियो वायरल होता देख पुलिस भी एक्शन में आ गई और बाइक सवार का भारी-भरकम चालान काट दिया. नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बाइक के मालिक पर ₹53, 500 का भारी-भरकम चालान ठोंका है.

नोएडा पुलिस अब वीडियो में दिख रहे युवक की पहचान करने में जुटी हुई है. जाहिर सी बात है कि सरेआम एक बिजी सड़क पर इस तरह का स्टंट करना न सिर्फ ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखना है बल्कि ऐसी हरकते भयंकर सड़क हादसों को दावत देते हैं. ऐसे में बाइकर पर पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है.

इंटरनेट की दुनिया में तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक तेज रफ्तार बाइक चला रहा है और युवती उसे आगे से गले लगाए बैठी है. दोनों ने हेलमेट जैसी जरूरी चीज भी नहीं पहनी हुई. यह वीडियो एक्सप्रेसवे से गुजर रही एक कार में बैठे लोगों ने अपने मोबाइल फोन के कैमरे में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में बाइक का नंबर भी साफ दिखाई दे रहा है, जिसे देख पुलिस ने भारी-भरकम चालान काटा है.

वहीं एक अन्य युवक ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि ‘नोएडा के रोमांटिक राइडर्स’ को देखिए! इन्होंने नोएडा की सड़कों को Oyo बना दिया है! बाइक की टंकी पर बैठकर ‘टाइटैनिक’ वाला पोज मार रहे हैं। वैसे अब नॉएडा के सेक्टर 94 की इस सड़क का नाम बदलकर ‘एक्सप्रेस-वे रोमांस’ सड़क कर देना चाहिए। वीडियो में क्या है?

बता दें कि सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वायरल हो रही वीडियो में एक युवक बाइक चला रहा है। उसके साथ बाइक पर एक युवती भी बैठी हुई है। युवती बाइक के आगे पेट्रोल टंकी पर युवक के गले में हाथ डाले हुए बैठी है। युवक बाइक चलाते हुए और युवती उससे लिपटकर इश्क लड़ाती नजर आ रही है। इस हरकत ने एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा। फिर क्या था लोगों ने वीडियो बनाकर नोएडा ट्रैफिक पुलिस को टैग कर दिया।

नोएडा पुलिस ने 53500 रुपए का काटा चालान ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पाया कि कपल ने कई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया है। युवक बिना हेलमेट के बाइक चला रहा है। बाइक पर बैठी युवती के सिर पर भी हेलमेट नहीं है। इसके अलावा युवक खतरनाक तरीके से बाइक चला रहा था। इससे यातायात सुरक्षा को खतरा पैदा होता है। इन सबको देखते हुए आधे घंटे बाद ही नोएडा पुलिस ने एक्शन लिया। एक्शन लेते हुए संबंधित वाहन के खिलाफ यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर ई-चालान किया गया। पुलिस ने इस बाइक पर 53500 रुपए का चालान किया है।

-साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *