JP ग्रुप का नया मालिक बना वेदांता समूह , 17 हजार करोड़ में बिका जयप्रकाश गौड़ का साम्राज्य

Business

ग्रेटर नोएडा से लेकर पूरे उत्तर भारत में फैला हुआ जयप्रकाश गौड़ का पूरा साम्राज्य बिक गया है। जयप्रकाश गौड़ के द्वारा स्थापित की गई जयप्रकाश एसोसिएट्स को 17 हजार करोड़ रूपए की कीमत में खरीद लिया गया है। जयप्रकाश एसोसिएट्स ने उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा शहर को बसाने में बड़ा योगदान दिया है। ग्रेटर नोएडा से आगरा तक का प्रसिद्ध एक्सप्रेसवे हो अथवा ग्रेटर नोएडा के पास स्थापित अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बुद्ध सर्किट हो यें सभी स्थापनाएं जयप्रकाश गौड़ की कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स के द्वारा ही की गई हैं। पिछले कुछ सालों से जयप्रकाश एसोसिएट्स में मोटा घाटा हुआ और कंपनी दिवालिया होने की स्थिति में पहुंच गई।

आपको बता दें कि, जयप्रकाश एसोसिएट्स ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में बड़ी पहचान के साथ उभरी थी। इन दिनों जयप्रकाश एसोसिएट्स के दिवालिया की प्रक्रिया NCLT में चल रही थी। इसी बीच जयप्रकाश एसोसिएट्स के लिए बोली लगाई गई। बोली की प्रक्रिया में गौतम अडानी की कंपनी अडानी समूह ने भी भाग लिया।

बोली प्रक्रिया में भाग लेते हुए वेदांता उद्योग समूह ने सबसे अधिक बोली लगाकर जयप्रकाश एसोसिएट्स को अपने नाम कर लिया। वेदांता उद्योग समूह ने 17 हजार करोड़ रुपए की बोली लगाकर जयप्रकाश एसोसिएट्स का सफल अधिग्रहण करने में सफलता हासिल कर ली। जल्दी ही कानूनी प्रक्रिया पूरी करके वेदांता उद्योग समूह जयप्रकाश गौड की प्रसिद्ध कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) का विधिवत स्वामित्व प्राप्त कर लेगा।

आपको बता दें कि जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) के कर्जदाताओं ने दिवाला एवं ऋण शोधन अक्षमता संहिता (IBC) के तहत कंपनी की बिक्री के लिए एक प्रक्रिया आयोजित की। इस प्रक्रिया में कई बोलीदाताओं ने भाग लिया लेकिन अंत में केवल दो कंपनियां- अडानी और वेदांता ने ही बोलियां लगाईं। वेदांता ने अडानी समूह को पीछे छोड़ते हुए अंतत: 17,000 करोड़ रुपये की सफल बोली लगाई, जिससे उसका नेट मौजूदा मूल्य 12,505 करोड़ रुपये रहा।

बता दें कि जेपी समूह द्वारा ऋण भुगतान में चूक के बाद जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड को दिवाला कार्यवाही में ले जाया गया। (JAL) के लेनदार 57,185 करोड़ रुपये का भारी भरकम दावा कर रहे थे। लम्बी प्रक्रिया के बाद बात 17 हजार करोड़ रूपये में फाइनल हो गई है।

आपको यह भी बता दें कि जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड के पास प्रमुख रियल एस्टेट परियोजनाएं हैं। इनमें ग्रेटर नोएडा में जेपी ग्रीन्स, नोएडा में जेपी ग्रीन्स विशटाउन और जेपी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स सिटी, जो आगामी जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट रणनीतिक रूप से स्थित है। इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में इसके तीन कॉमर्शियल तथा औद्योगिक कार्यालय भी हैं, जबकि इसके होटल कैटेगरी की दिल्ली-एनसीआर, मसूरी और आगरा में पांच संपत्तियां हैं।

जयप्रकाश एसोसिएट्स के पास मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में चार सीमेंट कारखाने हैं और मध्यप्रदेश में पट्टे पर ली गई चूना पत्थर की अनेक खदानें हैं।

-साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *