उत्तर मध्य रेल प्रशासन द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु वृहत व्यवस्था की गई हैं।
इसके क्रम में रेल प्रशासन द्वारा अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ललितपुर, उरई, बांदा सहित विभिन्न स्टेशनों पर हेल्पडेस्क बनाए गए हैं। झाँसी, प्रयागराज एवं आगरा मंडलों के प्रमुख स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा एवं वाणिज्य स्टाफ को भीड़ प्रबंधन एवं यात्रियों की सुरक्षा तथा सुविधा के लिए तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विशेष गाड़ियों कें संचालन के साथ ही अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु परीक्षा के समय के अनुरूप कई गाड़ियों के समय में परिवर्तन किया गया है एवं आवश्यकता पड़ने पर विशेष गाड़ियों के संचालन हेतु अतिरिक्त रेकों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। इसके अतिरिक्त वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा व्यवस्थाओं की निगरानी हेतु निरीक्षण किया जा रहा है। सभी स्टेशनों पर जन उदघोषणा प्रणाली द्वारा एनाउंसमेंट किया जा रहा है।
विवरण निम्नवत है-
1. अभ्यर्थियों की सुविधाओ हेतु 10 अतिरिक्त विशेष गाड़ियों का संचालन किया जाएगा
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – कानपुर (ठहराव स्टेशन – उरई , पुखराया , भीमसेन ) ,वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – मथुरा (ठहराव स्टेशन – ग्वालियर, मुरेन, धोलपुर, आगरा), ललितपुर – कानपुर ( ठहराव स्टेशन- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, पुखराया, भीमसेन ) , महोबा – प्रयागराज ( ठहराव स्टेशन- बांदा, चित्रकूट, मानिकपुर, नैनी ), कानपुर – ललितपुर ( समय 14.45 वाया – उरई , वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी,), कानपुर – ललितपुर ( समय 20.00 वाया – उरई , वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी,), कानपुर – गाजियाबाद (समय 15.45), कानपुर – गाजियाबाद (समय 20.45), कानपुर – फर्रुखाबाद , कानपुर – पं दीनदयाल उ.
2.भर्ती परीक्षा के अनुरूप गाड़ियों के समय में संशोधन किया गया : -( 4 गाड़ी )
गाड़ी सं 01809 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – बांदा , गाड़ी सं 01810 बांदा – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी , गाड़ी सं 01815 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- मानिकपुर , गाड़ी सं 22441 चित्रकूट – कानपुर
3 भर्ती परीक्षा के अनुरूप गाड़ियों को रेगुलेशन किया गया (3 गाड़ी )
गाड़ी सं 01813 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी- कानपुर , गाड़ी सं 01814 कानपुर – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, गाड़ी सं 11802 प्रयागराज – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी
2. भर्ती परीक्षा के अनुरूप गाड़ियो का विस्तार – ( 05 गाड़ी )
गाड़ी सं 04130 कानपुर – फहतेपुर मेमू सूबेदारगंज तक चलेगी , गाड़ी सं 04160 इटावा – कानपुर मेमू लखनऊ तक तक चलेगी, गाड़ी सं 04190 अलीगढ़ – कानपुर मेमू बांदा तक चलेगी , गाड़ी सं 04187 कानपुर – टूंडला मेमू खुर्जा स्टेशन तक चलेगी , गाड़ी सं 04105 फफूंद – शिकोहाबाद मेमू टूंडला स्टेशन तक चलेगी
3. भर्ती परीक्षा के अनुरूप गाड़ियो का रीशुडिलिग : – ( 05 गाड़ी )
गाड़ी सं 04154 कानपुर – रायबरेली , गाड़ी सं 19812 इटावा – कोटा , गाड़ी सं 04144 कानपुर – खुर्जा , गाड़ी सं 0487 कानपुर – टूंडला , गाड़ी सं 04298 कानपुर – लखनऊ
4. भर्ती परीक्षा के अनुरूप गाड़ियो का रिस्टोर किया गया ( 03 गाड़ी )
गाड़ी सं 13309/10 चोपन – प्रयागराज , गाड़ी सं 03333/34 पं दीनदयाल उ – सूबेदारगंज , गाड़ी सं 04194/93 सूबेदारगंज – पं दीनदयाल उ
5. आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त रेक की सुविधा
झाँसी मंडल – 07 रेक (वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, खजुराहो स्टेशनों से चलेगा)
प्रयागराज मंडल – 10 रेक ( कानपुर, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी, प्रयागराज स्टेशनों से चलेगा)
अभ्यर्थियों की सुविधा हेतु स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा कर्मी स्टाफ
झांसी मण्डल में ललितपुर स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल = 35 , राजकीय रेलवे पुलिस = 50 , पुलिस= 80 , वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल = 09 , राजकीय रेलवे पुलिस = 17 , पुलिस= 10, उरई स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल = 07, राजकीय रेलवे पुलिस = 08, पुलिस= 15, बांदा स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल = 08 , राजकीय रेलवे पुलिस = 12 , पुलिस= 10, चित्रकूट स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल = 10, राजकीय रेलवे पुलिस = 12, पुलिस= 10, महोबा स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल = 06, राजकीय रेलवे पुलिस = 08, पुलिस= 10,
आगरा मंडल मे मथुरा स्टेशन पर रेलवे सुरक्षा बल = 36 , आगरा छावनी रेलवे सुरक्षा बल 36 कर्मी