
अंत्योदय की अवधारणा को आगे बढ़ाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “ विजन 2047” को साकार करने के उद्देश्य पूरा करेगा चिंतन शिविर- वीरेंद्र कुमार
सत्र के पहले दिन आर्थिक, शैक्षिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण की योजनाओं पर हुई प्रस्तुति
पीएम-अजय, पीएम-दक्ष, पूर्व दशम एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति, युवा उपलब्धि योजना(श्रेयस), पीएम-यशस्वी, सहित दिव्यांगजनों के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं पर हुआ विमर्श
आगरा: 9 सितंबर 2024 । सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की पहल पर उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में दो दिवसीय चिंतन शिविर का जे पी होटल में आज शुभारंभ वीरेन्द्र कुमार, केंद्रीय मंत्री, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, रामदास अठावले, बी एल वर्मा, राज्य मंत्री सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, असीम अरुण, समाज कल्याण राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार), उत्तर प्रदेश, नरेंद्र कश्यप, राज्य मंत्री, पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उत्तर प्रदेश व बिहार, तेलंगाना, सिक्किम, मध्य प्रदेश, राजस्थान, अरुणाचल प्रदेश के मंत्रीगण की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
दो दिवसीय चिंतन शिविर के पहले दिन आर्थिक शैक्षिक एवं सामाजिक सशक्तिकरण की योजनाओं पर चर्चा करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को छात्रवृत्ति एवं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के क्रियान्वयन पर अच्छे परिणामों हेतु प्रशंसा की गई। छात्रवृत्ति योजनांतर्गत प्रदेश में बायो मीट्रिक उपस्थिति, आधार आधारित आवेदन एवं भुगतान, डिजिलॉकर, विभिन्न पोर्टलों का एपीआई से इंटीग्रेशन एवं योजना के क्रियान्वयन में भारत सरकार के दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष लगभग 52 लाख विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति की सुविधा प्रदान की जा रही है। चर्चा के दौरान डॉ. हरिओम प्रमुख सचिव समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा छात्रवृत्ति योजना के प्रदेश में कुशल क्रियान्वयन हेतु आवश्यक सुझाव देते हुए अवगत कराया कि अनुसूचित जाति के राजकीय एवं अनुदानित विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजनानंतर्गत फ्रीशिप कार्ड की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को निःशुल्क प्रवेश की सुविधा मिल रही है।
चिंतन शिविर के दूसरे दिन समाज कल्याण विभाग द्वारा छात्रवृत्ति योजनांतर्गत किए गए सुधारों एवं क्रियान्वयन पर प्रस्तुति दी जाएगी, जिससे विभिन्न राज्य उसका अनुसरण कर भारत सरकार के दिशा निर्देशों के अनुरूप योजना के क्रियान्वयन में अपेक्षित सुधार कर सकें। समाज कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश समाज के हाशिए पर स्थित एवं कमजोर समुदायों के कल्याण के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति एवं समान्यवर्ग छात्रवृत्ति योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, वृद्धाश्रम,सर्वोदय विद्यालय, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग, अत्याचार निवारण अधिनियम एवं ट्रासजेंडर कल्याण से संबंधित योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहा है।