आगरा। अमृतसर में आयोजित 30वीं सीनियर महिला राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप (राजमाता जिजाबाई ट्रॉफी 2025-26) के ग्रुप-सी मुकाबले में उत्तर प्रदेश ने शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड को 3-1 से पराजित किया। इस जीत के साथ उत्तर प्रदेश की टीम ने फाइनल राउंड में जगह बनाने की अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है। फाइनल राउंड का आयोजन 1 से 15 अक्टूबर तक नारायणपुर में होगा।
मैच की शुरुआत झारखंड के लिए अच्छी रही, जब 33वें मिनट में अस्तम ओरांव ने गोल दागकर टीम को बढ़त दिलाई। हालांकि, उत्तर प्रदेश ने वापसी करते हुए 43वें मिनट में मुस्कान के गोल से स्कोर बराबर कर दिया। हाफ टाइम तक मुकाबला 1-1 पर रहा। दूसरे हाफ में उत्तर प्रदेश की खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाया और 51वें मिनट में रजनी बाला तथा 53वें मिनट में ममता के गोल की बदौलत 3-1 की निर्णायक बढ़त हासिल की, जो अंत तक बरकरार रही।
टीम का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आगरा के एकलव्य स्टेडियम में लगाया गया था, जिसकी देखरेख आगरा रीजनल फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष बिल्लू चौहान ने की। टीम में चीफ मैनेजर बिल्लू चौहान, हेड कोच रवि कुमार पूनिया, टीम मैनेजर अंजलि चौहान, फिजियोथेरेपिस्ट मोनिका चौधरी और असिस्टेंट कोच संगीता यादव शामिल रहे।
उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के अध्यक्ष अरविंद मेनन और महासचिव मोहम्मद शाहिद ने इस शानदार जीत पर खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि टीम ने सामूहिक खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इसके अलावा संघ के पदाधिकारी आरिफ नज्मी, एम.एस. बेग, अजीत सिंह, मेहराज खान, दलबीर सिंह, सादात खान, भूपेंद्र सिंह, इरफान खान, ललित पंत, आदित्य चौहान, राणा अनवर, सतीश, अक्षय सिंह, अभिषेक कुमार तथा खेल अधिकारी संजय शर्मा ने भी टीम को शुभकामनाएं दीं।
