उत्तर प्रदेश बालक अंडर- 20 फुटबॉल टीम नारायणपुर, छत्तीसगढ़ रवाना

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा, 8 मई। उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के महा सचिव मोहमद शाहिद की सूचना अनुसार अंडर 20 बॉयज उत्तर प्रदेश टीम आज छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से नारायणपुर, छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गई। टीम का कैंप  25 अप्रैल से 8 मई तक आगरा में चला । जिसमें 29 बालक उपस्थित रहे। एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में बच्चों के ठहरने के व्यवस्था क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी  संजय शर्मा  और प्रैक्टिस के लिए अक्षय जरमाया प्रिंसिपल सेंट जॉर्जेज यूनिट 1 के द्वारा शमशाबाद रोड स्थित इंडियन हेरिटेज स्कूल में व्यवस्था की गई। बच्चों के भोजन की व्यवस्था आगरा फुटबॉल संघ के अध्यक्ष  बिल्लू चौहान  के द्वारा की गई।
कैंप में हेड कोच की भूमिका में रवि पूनिया रहे। चयनित टीम किस प्रकार है।- अतुल चौरसिया, कृष्णनेन मिश्रा, अभिषेक कुमार, उज्ज्वल सिंह, राजन गौड विजय बहादुर पटेल, सदाकत खान मोहसिन खान आदित्य यादव अनीश अहमद, ऋषित वर्मा विहान खन्ना देव तोमर श्रेयश त्यागी राहुल सिंह तरंगी पवन अंकित कुमार राठौर प्रवेश कुमार। यह टीम अपना पहला मैच 11 मई को मणिपुर के खिलाफ खेलेगी। इस टीम के हेड कोच रवि कुमार पूनिया, मैनेजर एम एस बैग, फिजियो राम प्रकाश गुप्ता है। सेंट जॉर्जज के प्रधानाचार्य अक्षय जरमाया ने खिलाड़ियों को प्लेइंग किट वितरण की।

उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव मोहम्मद शाहिद, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा, आगरा रीजनिंग फुटबॉल संघ के अध्यक्ष  बिल्लू चौहान, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष  हरि सिंह यादव, सौरभजसोरिया, इरफान खान, अक्षय सिंह, रोहित नेगी, मनोहर सिंह चाहर, उर्वशी सिकरवार ने टीम को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *