
रूप में गोल्डन ग्लब्स भेंट करते हुए मुख्य अतिथि।
मालदा, 10 सितंबर। पश्चिम बंगाल के मालदा टाउन में खेली जा रही सब जूनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में आज उत्तर प्रदेश एवं मिजोरम के बीच सेमीफाइनल मैच खेला गया ।मैच शुरू होते ही छोटे-छोटे पास से दोनों टीम अच्छे खेल का प्रदर्शन कर रही थीं। दोनों टीमें बराबर की लग रही थीं। ज्यादातर गेम बीच मैदान में ही हो रहा था। प्रथम हाफ की समाप्ति पर कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी ।दूसरे हाफ में भी दोनों टीम एक दूसरे पर आक्रमण कर रही थी मगर कोई भी टीम गोल नहीं कर पा रही थी। उत्तर प्रदेश के गोलकीपर दिव्यांश ने बहुत अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए तीन गोल करने के मौके को बेकार कर दिया ।
अंतिम सीटी बजने पर दोनों टीम 0-0 से बराबर रहीं। इसके बाद अतिरिक्त समय दिया गया। जिसमें मिजोरम के स्ट्राइकर ने एक्स्ट्रा टाइम के प्रथम हाफ में गोल कर मिजोरम को एक जीरो की बदत दिला दी ।एक्स्ट्रा टाइम के प्रथम हाफ समाप्त होने पर मिजोरम 1-0 से आगे थी। एक्स्ट्रा टाइम का दूसरा हाफ जब शुरू हुआ उत्तर प्रदेश के खिलाड़ियों ने ताबड़तोड़ आक्रमण किये किंतु गोल नहीं कर पाए। अंतिम सीटी बजने पर मिजोरम एक गोल से विजई रही। सेमी फाइनल में हारने के बाद उत्तर प्रदेश ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक हासिल किया। उत्तर प्रदेश के गोलकीपर दिव्यांश को टूर्नामेंट का बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड गोल्डेन ग्लब्स देकर सम्मानित किया गया। यूपी के बालकों ने बहुत अच्छी फुटबाल खेली। उन्होने मिजोरम को कड़ी टक्कर दी। भले ही अतिरिक्त समय में वे चूक गये। ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश की सब-जूनियर बालक टीम का चयन तथा 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आगरा में ही लगा था। बंगाल के लिये टीम ताजनगरी से ही रवाना हुई थी। यूपी की टीम के मुख्य मैनेजर अजीत सिंह,प्रशिक्षक इरशाद अहमद, हैड कोच अमित रंजन, फिजियो नवीन सिंह हैं। प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतने पर आगरा जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान, सेवानिवृत क्रीड़ाधिकारी एस एस चौहान, रवि मेहता, जुनैद सलीम, योगेश वर्मा आदि ने बधाई दी है।