वॉशिंगटन। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के घर खुशखबरी आने वाली है। उनकी पत्नी और अमेरिका की सेकंड लेडी उषा वेंस गर्भवती हैं और जुलाई के अंत तक अपने चौथे बच्चे को जन्म दे सकती हैं। दंपति ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा की और बताया कि वे एक बेटे की उम्मीद कर रहे हैं।
उषा वेंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “हमें कुछ दिलचस्प खबर साझा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। हमारा परिवार बढ़ रहा है।” वहीं जेडी वेंस ने भी बयान जारी कर पुष्टि की कि उषा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और वे जुलाई के आखिर में नए सदस्य के स्वागत को लेकर उत्साहित हैं।
जेडी वेंस ने अपने संदेश में परिवार का ध्यान रखने वाले डॉक्टरों और स्टाफ का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि इस व्यस्त समय में उन्हें उन मेडिकल प्रोफेशनल्स का सहयोग मिल रहा है, जो परिवार की देखभाल कर रहे हैं।
फिलहाल जेडी वेंस और उषा वेंस के तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे इवान और विवेक, जबकि एक बेटी मिराबेल है। चौथे बच्चे के आने से उनका परिवार और बड़ा हो जाएगा।
उषा वेंस का भारत से जुड़ाव
उषा वेंस का भारत से भी खास संबंध है। उनका जन्म और पालन-पोषण सैन डिएगो (कैलिफोर्निया) में हुआ, जबकि उनके माता-पिता आंध्र प्रदेश से अमेरिका गए थे। उनके पिता मैकेनिकल इंजीनियर हैं और मां मॉलिक्यूलर बायोलॉजिस्ट के तौर पर काम करती हैं।
उषा वेंस की मुलाकात 2010 में येल लॉ स्कूल में जेडी वेंस से हुई थी। सेकंड लेडी बनने से पहले उन्होंने सैन फ्रांसिस्को में एक कॉर्पोरेट लिटिगेटर के रूप में काम किया और सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस जॉन रॉबर्ट्स तथा ब्रेट कैवनॉ के लिए भी लॉ क्लर्क के तौर पर सेवाएं दी हैं।
