उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने 1828 रिक्तियों के साथ सहायक लेखाकार, लेखा परीक्षक मुख्य परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू कर दी है। आवेदन प्रक्रिया 11 मार्च को समाप्त होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है। शुल्क जमा करने और फॉर्म में बदलाव करने की आखिरी तारीख 18 मार्च, 2024 है।
जो उम्मीदवार प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2023 में उपस्थित हुए हैं और उनके पास वैध अंक हैं, वे इस विज्ञापन के तहत आवेदन करने के पात्र हैं।
उम्र और शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी कॉम के साथ कंप्यूटर में ओ लेवल डिप्लोमा होना चाहिए। उम्मीदवार की उम्र 21 साल से कम और 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 25 रुपये का भुगतान करना होगा।
ऐसे करें आवेदन
आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाएं।
मुखपृष्ठ पर, ‘लाइव विज्ञापन’ खंड पर क्लिक करें।
इसके बाद, सहायक लेखाकार, लेखा परीक्षक मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
आगे कीआवश्यकता के लिए लिए प्रिंट ले लें।
-एजेंसी