सीएमआईएस पोर्टल पर 28 जून तक सभी परियोजना की स्थिति करें अपडेट, अनारम्भ परियोजनाओं को शीघ्रता से करें प्रारम्भ- जिलाधिकारी

Press Release उत्तर प्रदेश
लम्बित परियोजनाओं को जनोपयोगिता के दृष्टिगत शीघ्रता से पूर्ण कराये तथा सभी अधिशाषी अभियंता पूर्ण परियोजनाओं को नियमानुसार एक सप्ताह में हस्तान्तरण कराना करें सुनिश्चित- जिलाधिकारी
आवास विकास के अधिशाषी अभियन्ता को समय से परियोजनाओं को पूर्ण न करने व पूर्ण को हस्तगत करने में उदासीनता बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी- जिलाधिकारी
आगरा.18.06.2024/ सभी अधिशाषी अभियन्ता अपने विभाग से सम्बन्धित सभी परियोजनाओं का सीएमआईएस पोर्टल पर 28 जून तक भौतिक स्थिति का निरीक्षण करते हुए अपडेट कराना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिए है कि जिन परियोजनाओं में स्वीकृत प्राप्त होने के उपरान्त भी अभी तक कार्य प्रारम्भ नही हुआ उन्हे यथा शीघ्र आरम्भ कराना सुनिश्चित करें तथा लम्बित परियोजनाओं को जनोपयोगिता के दृष्टिगत शीघ्रता से पूर्ण कराये तथा सभी अधिशाषी अभियंता पूर्ण परियोजनाओं को नियमानुसार एक सप्ताह में हस्तान्तरण कराना भी सुनिश्चित करें। उक्त निर्देश जिलाधिकारी  भानु चन्द्र गोस्वामी ने विकास भवन सभागार में जनपद में विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा विकास हेतु कराये जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए दिए।
बैठक में बताया गया कि 01 करोड रूपये से अधिक लागत की लम्बित कुल 46 परियोजनाओं मे से 09 परियोजनाओं को सम्बन्धित विभागों को हस्तान्तरण कर दिया गया है तथा 14 में हस्तान्तरण प्रक्रिया प्रचालित है। जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए शेष परियोजनाओं की हस्तान्तरण प्रक्रिया एक सप्ताह के अन्दर पूर्ण कराते सूचित करना सुनिश्चित करें। आवास विकास द्वारा निर्माणाधीन 25 सब स्टेशन में से 09 का कार्य पूर्ण कराते हुए हस्तान्तरण सम्बन्धित विभाग को  कर दिया गया है तथा शेष 16 में विद्युत कनेक्शन नही होने के कारण हस्तान्तरण नही किया जा सका है। जिस पर जिलाधिकारी महोदय ने साथ ही उन्होने अधिशाषी अभियन्ता, आवास विकास को समय से परियोजनाओं को पूर्ण न करने व पूर्ण को हस्तगत करने में उदासीनता बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
समीक्षा के दौरान बताया गया कि 01 करोड रूपये से अधिक लागत की स्वीकृत 44 परियोजनाए निर्माणाधीन है, जिनमें से नवीन मण्डी स्थल जरार में खाद्यान्न मण्डी हेतु 08 नग ‘स’ श्रेणी दुकान, 01 नग छायादार नीलामी चबूतरा, कार्यालय भवन, गेट, चैक पोस्ट, ड्रेन, आन्तरिक मार्ग इत्यादि का निर्माण कार्य लगभग 41 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है तथा राजकीय पालीटैक्निक चर्म में राज्य योजना के अन्तर्गत प्रचालित परियोजना का कार्य लगभग 48 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। जनपद आगरा में एन0एच0-2 पर हीरालाल प्याऊ से पनवारी मार्ग पर आगरा-पलवल रेल सेक्शन में रेलवे कि0मी0-1358/05-09 के रेल सम्पार सं0-507 पर 02 लेन रेल उपरिगामी सेतु निर्माण कार्य प्रगति पर है।
जिलाधिकारी महोदय ने यह भी निर्देश दिए कि हस्तान्तरण प्रक्रिया में शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया जाये। यदि किसी परियोजना में पुनरीक्षण की आवश्यकता है तो उसके लिए उच्चाधिकारियों से पत्राचार तुरन्त किया जाये और सभी विभाग हस्तान्तरण हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों से वार्ता कर यथा शीघ्र हस्तान्तरण पूर्ण करायें। बैठक में जिला विकास अधिकारी राकेश रंजन, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एम पी सिंह, जिला अर्थ एव संख्याअधिकारी नरेन्द्र सिंह सहित सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *