रेलवे के हाथों 6-0 की पराजय के बाद यूपी की महिला फुटबाल टीम का चैंपियन बनने का सपना टूटा

SPORTS उत्तर प्रदेश

नोएडा, 12 अक्टूबर। ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली गयी  29वीं सीनियर नेशनल महिला फुटबॉल चैंपियनशिप फार राजमाता जीजाबाई ट्रॉफी में आज रेलवे के हाथों 6-0 की पराजय के बाद ही उत्तर प्रदेश की टीम प्रतियोगिता से बाहर हो गयी।
भारतीय फुटबाल संघ द्वारा देश की चार जोन जयपुर, उत्तराखंड, नोएडा, कोलकाता में मैच कराये गये हैं। इनकी चैंपियन टीम के अलावा देश की दो सर्वश्रेष्ठ टीम को मिलाकर 6 टीमों के मध्य मुकाबला होगा। यूपी की महिला फुटबाल टीम ने इस प्रतियोगिता के शुरू को दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था। आंध्र प्रदेश और असम को हराया था। तीसरे और आखिरी मैच में रेलवे के हाथों बुरी तरह पराजित होने के पश्चात यूपी का चैंपियन बनने का सपना बिखर गया। वैसे भी रेलवे की टीम में अच्छी खिलाड़ी हैं। मैच के बाद ही समापन कार्यक्रम हुआ।  इस अवसर पर उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के अवैतनिक महासचिव मोहम्मद शाहिद एवं संयुक्त सचिव भूपेंद्र सिंह उत्तर प्रदेश फुटबॉल टीम के चीफ मैनेजर बिल्लू चौहान, सचिव मेराज खान, सचिव आरिफ नजमी, सचिव मिर्जा शब्बीर बेग, राना अनवर , गौतम बुद्ध नगर के आयोजन सचिव वाजिद अली, कोच इरशाद अहमद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *