यूपी वेटरंस में आगरा का पहला लीग क्रिकेट मैच 5 अक्टूबर को मथुरा में, कप्तान अजय कदम

SPORTS उत्तर प्रदेश

* डॉ गौरहरी सिंघानिया T 20 अंतर जिला वेटरन क्रिकेट चैंपियनशिप 2025—26
आगरा। 27 वीं यूपी वेटरन्स टी- 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में आगरा और मथुरा के बीच पहला लीग मैच 5 अक्टूबर को मथुरा के केसरी स्टेडियम (अचीवर एकेडमी मैदान) सौंख मंडी रोड पर सुबह*नौ बजे से खेला जाएगा।
* आगरा की टीम सुबह साढ़े सात बजे गुरु का ताल पंछी पेठा की दुकान के सामने एकत्रित होकर अपने वाहन द्वारा प्रस्थान करेगी।
* टीम इस प्रकार से रहेगी
* अजय कदम (कप्तान)
* धीरज शर्मा (उप कप्तान)
* विनय शर्मा (विकेट कीपर)
* विनोद (विकेट कीपर)
* गिरजेश तिवारी
* जुगल शर्मा
* बंटी हरवीर
* सुमित त्रेहान
* जावेद शमीम
* हरीश विष्ट
* कौशल शर्मा
* अर्पित राघव
* शैलेश जॉन
* जयवीर सिंह
* ओम यादव
* आशु यादव hondo।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *