
आगरा, 22 फरवरी। 33वे ताज महोत्सव 2025, सदर मुक्ताशीय मंच, आगरा में आज होने वाली प्रस्तुतियों में सर्वप्रथम श्री मती रेनू सागर प्रिंसिपल रेनबो स्कूल छावनी परिषद आगरा के निर्देशन में रेन बो स्कूल की बालिकाओं ने बेहतरीन समूह नृत्य राधा कृष्णा की भक्ति गीतों और ब्रज की होली थींम पर प्रस्तुतियां दीं। अनिका दत्ता ने कथक नृत्य किया तो दर्शक दीर्घा में बैठे विदेशी अतिथियों ने भी डांस कर उसका साथ दिया और तालियों से अपना आशीर्वाद प्रदान किया।
आज का मुख्य आकर्षण रूपेश मल्होत्रा के गीत रहे इन्होंने सोलह बरस की,, गुलाबी आंखें,, झुमरू ,, दीवाना तेरा गाने गए इसकेबाद मेलोडियस बैंड के डॉ आशीष त्रिपाठी ने ये शाम मस्तानी,,मेरे,,सपनों की रानी,,ओ मेरे दिल के चैन,,पल पल दिल के गीत गा कर सबकी तालियां बटोरी। गायक रोहन ने मेरे सामने वाली खिड़की ,, एक अजनबी हसीना से गायक इमरान ने छू कर मेरे दिल को आदि गाने गाए।
आज के बैंड में की बोर्ड पर रोहन सिंह और सम्मान ,,ढोलक पर दया शंकर और संजय,, पैड पर बबलू खान और अनुराग पाराशर और गिटार पर किशोर संगत की कर साथ दिया।मंच संचालन विक्रम शुक्ला,, इमरान और कुमारी काजोल ने किया।
अन्य व्यवस्थाएं दया शंकर ने संभाली ।
