एक जीत, एक ड्रा के बाद अभी मुकाबले में हैं उत्तर प्रदेश की खिलाड़ी
गाजियाबाद-आगरा, 29 नवंबर। गाजियाबाद में खेली जा रही नेशनल महिला फुटबाल चैंपियनशिप में यूपी टीम की अग्नि परीक्षा एक दिसंबर को होगी। उस दिन इनका कड़ा मुकाबला मणिपुर की टीम से होगा। मणिपुर की टीम ने इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को चार गोल से और राजस्थान को 15 गोल से हराया है। वहीं उत्तर प्रदेश की महिला फुटबालरों ने अपने पहले मुकाबले में 24 नवंबरको छत्तीसगढ़ से 3-3 से ड्रा खेला। दूसरे मैच में 27 नवंबर को राजस्थान को 5-1 से पराजित किया है। अब अगला मुकाबला यूपी की टीम को मणिपुर से एक दिसंबर को खेलना है। हालांकि यह मुकाबला यूपी की टीम की अग्नि परीक्षा जैसा होगा क्योंकि मणिपुर की टीम दो मैचों में काफी अंतर से जीती है। इसलिये उनके हौसले बुलंद हैं। हालांकि यूपी की टीम में भी हिना खातून और पिंकी कुमारी दो अंतरराष्ट्रीय फुटबालर हैं, जिनका टीम को लाभ मिलेगा।
यूपी टीम के चीफ मैनेजर एस एस बेग ने बताया इस मैच के बाद ही पता चलेगा कि हमारी टीम सेमीफाइनल में पहुंचती है कि नहीं।
ज्ञातव्य है कि यूपी की महिला फुटबाल टीम का कोचिंग कैंप आगरा के एकलव्य स्टेडियम में लगा था। चयन भी आगरा में ही किया गया था। टीम को आरएसओ सुनील चन्द्र जोशी एवं उ०प्र०फुटबाल संघ के महासचिव मो०शाहिद एवं बिल्लू चौहान अध्यक्ष जिला फुटबाल संघ ने विशेष प्रशिक्षण शिविर फुटबाल के खिलाड़ियों को किट प्रदान करते हुए खिलाड़ियों को प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए हार्दिक शुभकामनांए दी थीं । कु०सुमेला अहमद टीम मैनेजर, संजीव शर्मा-सीनियर प्रशिक्षक, कु० निकिता बागवानी फिजियो, एम.एस.बेग-चीफ मेनेजर, इरशाद अहमद-सहायक प्रशिक्षक के नेतृत्व में उ०प्र० सीनियर महिला फुटबाल टीम को गाजियाबाद रवाना हुई थी। टीम में अंकिता पोद्दार, पिंकी कुमारी, उर्वशी सिकरवार,आगरा, पुष्पा यादव, खुशी राय, मुस्कान खान, नेहा कुमारी, यशोदा कुमारी, आगरा, पार्वती यादव, हुमा खान, नेहा कुमारी, अदिति शुक्ला, फरीदा अंसारी, हिना खातून, कुमारी सोनम, प्रिया धनगर, आगरा, निगम, वंदना कुशवाह, आंचल पटेल, नंदिनी यादव, श्रेया तिवारी, प्रियंका कुंटेल आगरा हैं ।