आगरा, 18 जनवरी। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने अवगत कराया कि आज सेंट जोसेफ स्कूल में बालिकाओं को समस्त विभागीय योजनाओं तथा हेल्पलाइन की जानकारी दी गयी। । उन्होंने बताया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा 18 जनवरी से 24 जनवरी तक राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाएगा। कल्याण फाउंडेशन द्वारा बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस के बारे में एवं डा0 सीमा द्वारा भ्रूण हत्या, स्वास्थ्य, महामारी आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा सैनिटरी पैड्स वितरण किए गए। शिक्षा विभाग ने शिक्षा से जुड़ी जानकारी दी, जिसमें इसके साथ ही हस्ताक्षर अभियान व शपथ पत्र का कार्यक्रम किया गया।
कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन अधिकारी, गोपाल तिवारी, वर्तिका दीक्षित, लवकेश सेहरा, शिखा दीक्षित, प्रतिमा भार्गव, डॉक्टर सीमा सिंह, सेंट जोसेफ की प्रधानाचार्य अध्यापक बालक बालिकाएं व अन्य लोग उपस्थित रहे।