नेशनल फुटबाल टूर्नामेंट में भाग लेकर यूपी की टीम ताजनगरी के लिये रवाना हुई

SPORTS छत्तीसगढ़

आगरा।  नरायनपुर, छत्तीसगढ़ में खेली जा रही स्वामी विवेकानंद अंडर- 20 बॉयज नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी पूल से बाहर हो गयी।  इसके बाद छत्तीसगढ़ से आगरा के लिये रवाना हो गयी। यूपी की टीम लगातार दो जीत के बाद तीसरे मैच में पराजय और चौथे मैच में दो-दो की बराबरी के बाद भी क्वार्टरफाइनल में नहीं पहुंच पायी।   नेशनल टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के बालकों ने पंजाब को 1-0 से और लद्दाख को 4-2 से हराया था। इसके बाद उत्तर प्रदेश के बालकों को  मणिपुर के हाथों 2-0 से हार का सामना करना पड़ा।  वहीं सिक्किम के साथ 2-2 की बराबरी पर मैच छूटा। हालांकि इस मैच में लग रहा था कि यूपी की टीम जीत जायेगी। लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया। नतीजा यह रहा कि यूपी की फुटबाल टीम पूल से बाहर हो गयी।
कल की हार के बाद ही यूपी की टीम नरायनपुर , छत्तीसगढ़ से रवाना हो गयी, जिसके कल सुबह तक आगरा पहुंचने की संभावना है। टीम कैंप के बाद आगरा से ही छत्तीसगढ़ के लिये रवाना हुई थी। इसलिये लौटकर आगरा ही पहुंचेगी। इसके बाद जो बी खिलाड़ी जहां के होंगे वे रवाना हो जाएंगे। हालांकि यूपी के बालकों ने अपने कोच के नेतृत्व में टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया।  टीम के हेड कोच रवि कुमार पूनिया, मैनेजर एम एस बेग,  फिजियो राम प्रकाश गुप्ता हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *