यूपी को उमस और पसीना बहाऊ गर्मी से मिली राहत, झूम कर बरस रहे बदरा, झमाझम बारिश के आसार

State's

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में इन दिनों रुक—रुक के किसी न किसी शहर में बारिश तो हो ही रही है क्योकि ये बरसात के मौसम का शुरूआती दौर है। कई दिनों से लगातार बूंदाबांदी से काफी उमस और पसीना बहाऊ गर्मी हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार और सोमवार को पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होने की संभवना दिख रही हैं। जिससे कई दिनों से हो रही गर्मी और उमस से राहत मिलने के आसार हैं।

देखा जाये तो शनिवार को भी कई जिलों में हवा के साथ बारिश हुई है। वहीं कहीं—कहीं बूंदाबांदी से ही लोगों को काम चलाना पड़ा ।

आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि मानसून की सक्रियता बढ़ने से प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार हैं।

रविवार और सोमवार को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगभग सभी स्थानों पर वर्षा और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है। इसके अलावा एक से चार जुलाई तक प्रदेश के अनेक स्थानों पर वर्षा और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।

उन्होंने बताया कि प्रदेश आगामी 24 घंटों में इसके पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाने से प्रदेश भर में हल्की से मध्यम वर्षा के साथ आगामी 2-3 दिनों के दौरान प्रदेश के उत्तरी एवं संलग्न मध्यवर्ती भागों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होगी। 30 जून को तराई इलाकों में अत्यधिक भारी वर्षा होने के आसार है।

इसके बाद मौसमी द्रोणी के पुनः दक्षिणी दिशा में खिसकने से एक जुलाई से भारी से बहुत भारी वर्षा की बेल्ट प्रदेश के दक्षिणी भाग की ओर खिसकने की संभावना है। इसी क्रम में आगामी 24-48 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून के प्रदेश के शेष हिस्सों को आच्छादित कर लेने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं।

वहीं सोनभद्र, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, शामली, बागपत, मेरठ, संभल और बदायूं मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संतरविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, समेत आसपास के इलाको में बारिश का सिलसिला चलता रहेगा।

-साभार सहित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *