आगरा, 21 जून। ‘स्टैग ग्लोबल’ द्वारा संचालित 37वीं जूनियर राज्य ‘यूपी कप’टेबल टेनिस चैंपियनशिप आज यहां एकलव्य इंडोर स्टेडियम, आगरा में शुरू हुई। जिसका उद्घाटन ग्रांड होटल के डायरेक्टर अरुण डंग ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ. पंकज मिश्रा, तसम सॉल्यूशन, श्री राम कपूर, मनोरम बजाज, धर्मेंद्र नारायण, सहायक आयुक्त, उत्पाद शुल्क, डॉ. अलका शर्मा, सचिव, आगरा जिला टी.टी. एसोसिएशन, श्याम कुमार, सचिव गौतमबुद्ध नगर टीटी एसोसिएशन, संजय टंडन, सचिव, कानपुर जिला टीटी एसोसिएशन और सुधीर नारायण, प्रसिद्ध गायक और अध्यक्ष, जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन भी उपस्थित थे। टूर्नामेंट का संचालन यूपी के निर्देशन में आगरा जिला टेबल टेनिस एसोसिएशन द्वारा किया जाता है।
परिणाम (21.06.2024)
होप्स बॉयज़ (अंडर 11): (तृतीय राउंड): लक्ष्य कुमार (लस्को) ने लक्ष्य चौधरी (जीजेडबी) को 11-5, 11-4, 11-6 से हराया, सक्षम जिंदल (आगरा) ने आशांस जैन (आगरा) को 11-8 से हराया। 11-3, 11-4 से, आर्यवीर बोहरा (जीबीएन) ने विराट गुप्ता (केएनपी) को 7-11, 6-11, 11-2, 11-5, 11-5 से, अनघ सुंदरियाल (जीजेडबी) ने तत्सत सांडिल्य (प्रयागराज) को 13-11, 10-12, 11-5, 11-5 से हराया। विक्रम दुबे (जीजेडबी) ने मानस पोपटानी (केएनपी) को 9-11, 11-5, 11-6, 11-3 से, अपराजित सिंह (केएनपी) ने विहान पुंडीर (आगरा) को 11-8, 11-7, 11-5 से, नितेश कुमार (आगरा) ने रुद्र केसरवानी (प्रयागराज) को 14-12, 11-3, 11-9 से, दुर्वांक (केएनपी) ने अयान अग्रवाल (जीबीएन) को 11 -9, 11-9, 11-6 से हराया।