केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने राहुल-अखिलेश को बताया संविधान विरोधी

Politics

आगरा। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास अठावले ने रविवार को आगरा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने दोनों नेताओं को संविधान विरोधी करार दिया और कहा कि देश में केवल उन्हीं को रहने का अधिकार है जो संविधान का सम्मान करते हैं।

सर्किट हाउस में मीडिया से बातचीत में अठावले ने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। ये दोनों संविधान के दुश्मन हैं। देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया जिसमें कांग्रेस नेता ने भारत की अर्थव्यवस्था को “मृत” बताया था। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में है, लेकिन कांग्रेस जरूर मृत अवस्था में पहुंच चुकी है। राहुल गांधी देश विरोधी बातें करते हैं। उन्हें अपने देश की चिंता कम और पाकिस्तान जैसे देशों की चिंता ज्यादा है।

अठावले ने आज़ाद समाज पार्टी के नेता चंद्रशेखर आज़ाद को अपना मित्र बताते हुए उन्हें रिपब्लिकन पार्टी में शामिल होने का न्योता भी दिया। उन्होंने कहा कि अब वक्त आ गया है कि दलित, पिछड़े और सर्वधर्म के लोग एक मंच पर आएं। आरपीआई को मजबूत बनाना है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अब कमजोर हो चुकी है। उन्होंने मायावती को चार बार मुख्यमंत्री बनाए जाने का श्रेय कांशीराम को देते हुए कहा कि अब दलितों को नए राजनीतिक विकल्प की ओर देखना चाहिए। यह समय आरपीआई को एकजुट करने का है।

रामदास अठावले ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर प्रशंसा करते हुए कहा कि बीजेपी आज मोदी, योगी और अमित शाह के नेतृत्व में लगातार मजबूत हो रही है। उन्होंने ऐलान किया कि आरपीआई उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत और विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *