पं. दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलैस चिकित्सा योजना के अन्तर्गत राज्य के सेवा निवृत्त, सरकारी सेवकों एवं आश्रितों के बनेंगे कैशलेस चिकित्सीय कार्ड

Health उत्तर प्रदेश
विकास भवन में तीन दिवसीय कैम्प में 22 जुलाई से 24 जुलाई तक राज्य के सेवा निवृत्त, सरकारी सेवकों एवं आश्रितों के बनेंगे कैशलेस चिकित्सीय कार्ड।
कैशलेस चिकित्सीय कार्ड से राज्य के सेवा निवृत्त, सरकारी सेवकों एवं आश्रितों को निजी अस्पतालों में रू. 05 लाख तक व सरकारी अस्पतालों में होगा निःशुल्क इलाज।
आगरा-20 जुलाई। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह ने अवगत कराया है कि उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित पं0 दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलैस चिकित्सा योजना के अन्तर्गत उ0प्र0 राज्य के सरकारी सेवकों तथा सेवा निवृत्त सरकारी सेवकों व उनके आश्रितों को कैशलैस चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने का प्राविधान है। यह सुविधा आयुष्मान भारत प्रधानमत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत आबद्ध समस्त निजी चिकित्सालयों तथा सरकारी चिकित्सालयों में उपलब्ध होगी, निजी आबद्ध चिकित्सालयों में प्रत्येक लाभार्थी परिवार को प्रति वर्ष रू. 05 लाख तक की कैशलैस चिकित्सा उपलब्ध होगी, जबकि उ0प्र0 राज्य के सरकारी चिकित्सा संस्थानों/चिकित्सालयों में बिना किसी वित्तीय सीमा के कैशलैस चिकित्सा उपलब्ध होगी। योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रत्येक लाभार्थी के पास स्टेट हेल्थ कार्ड उपलब्ध होना अनिवार्य है, जिसकी सहयता से आबद्ध चिकित्सालयों में लाभार्थी की पहचान सुनिश्चित करने के उपरान्त कैशलैस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने आगे यह भी अवगत कराया है कि शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के क्रम में विकास भवन में दिनांक 22.07.2024 से दिनांक 24.07.2024 तक 03 दिवसीय विशेष अभियान के अन्तर्गत कैम्प आयोजित कर समस्त सरकारी सेवकों के कैशलेस चिकित्सा कार्ड बनवाये जायेंगे। उपरोक्त के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने अधीनस्थ समस्त सरकारी सेवकों/सेवा निवृत्त सरकारी सेवकों को उक्त तिथियों में विकास भवन में आयोजित कैम्प में उपस्थित होकर कार्ड बनवाये जाने हेतु निर्देशित किया जाना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *