आगरा । जिला सब जूनियर,जूनियर बालक एवं बालिका तथा सीनियर महिला एवं पुरुष भारोत्तोलन प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया प्रतियोगिता में किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रसिद्ध गजल गायक एवं पूर्व यूनिवर्सिटी वेटलिफ्टिंग टीम के कप्तान रहे सुधीर नारायण द्वारा किया गया । प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि दिनेश श्रीवास्तव थे। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सत्येंद्रश्वरी किरण द्वारा मुख्य अतिथि को बुके प्रदान कर स्वागत किया गया। ब्लॉक पीटीआई एत्मादपुर शशिप्रभा ने विशिष्ट अतिथि का बैच लगाकर स्वागत किया । निर्णायक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सत्येंद्रश्वरी किरण ,सुभाष प्रताप, विमल कुमार थे । यह जानकारी हरदीप सिंह महासचिव आगरा जिला भारोत्तोलन एसोसिएशन ने दी।
55 किग्रा भार वर्ग में स्टेडियम की उज्ज्वल सविता पहले स्थान पर रही। 45 किग्रा में अंजली प्रथम, तमन्ना राजपूत दूसरे स्थान पर रही। 49 किग्रा में तान्या राजपूत पहले, उन्नति राजपूत दूसरे स्थान पर रही। 55 किग्राम में पल्लवी चाहर, 71 में कविता सिंह पहले स्थान पर रही।