आगरा/बरेली, 10 जनवरी 2026। भीषण शीतलहर और हाड़ कंपाने वाली ठंड के बीच उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति ने मानवता की सेवा के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। समिति के चेयरमैन डॉ. उमेश शर्मा और कार्यकारी चेयरमैन महावीर अग्रवाल के निर्देशन में बरेली के फुटपाथों पर रह रहे जरूरतमंदों के लिए एक सप्ताह का विशेष सहयोग कार्यक्रम चलाया गया, जिसके तहत गर्म कंबल और भोजन का वितरण किया गया।
7 दिनों तक चला ‘सेवा सप्ताह’
समिति द्वारा यह मानवीय अभियान 31 दिसंबर 2025 से 6 जनवरी 2026 तक निरंतर चलाया गया। इस दौरान बरेली के बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों और सार्वजनिक स्थलों पर खुले आसमान के नीचे सो रहे असहाय लोगों को ठंड से राहत दिलाने के लिए गर्म कंबल प्रदान किए गए। साथ ही, भूखे लोगों के लिए गर्म खिचड़ी के वितरण का भी आयोजन किया गया।
“जरूरतमंदों की मदद ही ईश्वर की सेवा”
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से डॉ. उमेश शर्मा ने समाज को संदेश देते हुए कहा “जरूरतमंदों की संभव मदद करना ही सच्ची समाज सेवा और मानवता है। भीषण ठंड में फुटपाथ पर जीवन यापन करने वालों की पीड़ा को समझना हमारा कर्तव्य है। समिति भविष्य में भी ऐसे मानवीय कार्य जारी रखेगी।”
टीम वर्क और समर्पण
इस पुनीत कार्य का सफल संचालन प्रदेश सचिव (अपराध निवारण) रवि गोयल, प्रदेश संयुक्त सचिव (भ्रष्टाचार उन्मूलन) रवि, और मंडल सचिव (बरेली) शुभम अग्रवाल के नेतृत्व में किया गया। समिति के सदस्यों ने देर रात तक सक्रिय रहकर सुनिश्चित किया कि कोई भी असहाय व्यक्ति भीषण ठंड में बिना कंबल के न रहे।
रिपोर्टर- मनीष भारद्वाज
