ट्रांसपोर्ट नगर में सड़क पर कबाड़ रखने पर दो दुकानदारों पर 35 हजार जुर्माना

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा। आईजीआरएस पोर्टल पर दर्ज शिकायत का संज्ञान लेते हुए नगर निगम प्रशासन ने शनिवार को ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों और नगर निगम कर्मियों के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई। सेक्टर-2 में दुकानों के आगे सड़क पर कबाड़ और वाहन कलपुर्जे रखकर मार्ग अवरुद्ध करने वालों के खिलाफ निगम की टीम ने अभियान चलाया गया।
कार्रवाई के दौरान दुकान नंबर 147 के स्वामी मनीष कुमार जैन पर 25 हजार और पाठक एंटरप्राइजेज पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया। साथ ही दोनों कारोबारियों को 24 घंटे के भीतर सड़क से सामान हटाने की सख्त चेतावनी दी गई।
स्थानीय दुकानदारों की शिकायत पर हुई इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। शिकायतकर्ताओं ने बताया था कि कबाड़ और कलपुर्जे सड़क पर रखे जाने से आम लोगों के साथ-साथ ट्रांसपोर्ट नगर में आने-जाने वाले वाहनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए। निगम अधिकारियों का कहना है कि क्षेत्र में अवैध कब्जा और सड़क पर सामान रखकर मार्ग बाधित करने वालों के खिलाफ आगे भी इसी तरह अभियान जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *