Agra News: आईफोन के लिए दो नाबालिगों ने लूटी थी व्यापारी की सौ ग्राम वजनी सोने की चेन, दोनों पकड़े गये

Crime

आगरा के ताजगंज में जोनल पार्क के पास एक व्यापारी से चेन लूटने का खुलासा हो गया है। यह वारदात दो नाबालिगों ने आईफोन खरीदने की चाह में की थी। लूटी गई सोने की चेन का वजन 100 ग्राम निकला। पुलिस ने 12 घंटे में सीसीटीवी की मदद से दोनों को पकड़ लिया और अब सुनार की तलाश जारी है।

व्यापारी ने कल लूटी गई चेन का वजन दो तौला बताया था, लेकिन आरोपियों के पकड़े जाने पर चेन का वजन सौ ग्राम होने का खुलासा हुआ

आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र में आलू व्यापारी से लूट की घटना ने सभी को चौंका दिया, जब सामने आया कि वारदात को अंजाम देने वाले दोनों लुटेरे नाबालिग हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे आईफोन खरीदने के लिए उन्होंने इस लूट को अंजाम दिया था। पुलिस ने चंद घंटों के अंदर वारदात क खुलासा कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सबसे हैरानी की बात ये है कि व्यापारी ने सोने की जो चेन दो तौला वजनी बताई थी, वह सौ ग्राम वजनी निकली। दोनों नाबालिग लुटेरों ने उसे 2.70 लाख रुपये में बेच भी दिया था।

घटना शुक्रवार सुबह की है। विश्वकर्मा पुरम ताजगंज निवासी महेंद्र सिंह, जो एक आलू व्यापारी हैं, रोज की तरह ताज जोनल पार्क में टहलने गए थे। पार्क से बाहर निकलते ही दो बाइक सवार युवकों ने उनके गले से चेन झपट ली और भाग निकले। शुरुआती बयान में व्यापारी ने चेन को दो तोला बताया, लेकिन बाद में जानकारी सामने आई कि चेन का वजन 100 ग्राम था और उसकी कीमत लगभग दस लाख रुपये है।

पुलिस पूछताछ में नाबालिग आरोपियों ने कबूला कि वारदात के तुरंत बाद उन्होंने एक सुनार को चेन 2.70 लाख रुपये में बेच दी। सुनार फिलहाल फरार है और पुलिस उसकी तलाश में दबिशें दे रही है। लुटेरे पढ़ाई कर रहे छात्र हैं, जो महंगे स्मार्टफोन की चाह में अपराध की राह पर निकल पड़े।

ताजगंज पुलिस ने घटना के 12 घंटे के भीतर आरोपियों को पकड़कर बड़ा खुलासा किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बाइक नंबर की पहचान की और एक साथ कई टीमों को लगाया गया। जांच में तेजी लाते हुए पुलिस ने दोनों नाबालिगों को हिरासत में ले लिया। उनके पास से घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली गई है।

अब पुलिस की नजर लूटी हुई चेन खरीदने वाले सुनार पर है, जो फिलहाल फरार है। अधिकारियों के अनुसार उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि युवा पीढ़ी किस दिशा में जा रही है और भौतिक चीजों की लालसा उन्हें किस हद तक ले जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *