नेपाल से भारत आ रहे ट्रक से भारी मात्रा में सेक्स खिलौने बरामद, दो भारतीय नागरिक गिरफ्तार

INTERNATIONAL





महराजगंज: नेपाल के रूपन्देही जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में भारतीय ट्रक से भारी मात्रा में अवैध यौन खिलौने जब्त किए हैं। मंगलवार शाम को ओमसतीया गाउँपालिका के बाईपास पर की गई चेकिंग में यह खेप पकड़ी गई।

काठमांडू से खाली होकर लौट रहे उत्तराखंड नंबर के ट्रक (UK 18 CA 2575) से 1369 नग कृत्रिम यौन खिलौने बरामद हुए। इनकी कीमत करीब 24.45 लाख रुपये है। 15 लाख रुपये की कीमत के ट्रक समेत कुल 39.45 लाख रुपये का माल जब्त किया गया है।

पुलिस ने ट्रक चालक नसीब अहमद (45) और खलासी देवेंद्र कुमार सिंह (26) को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। नसीब बिजनौर के रामपुर का और देवेंद्र कन्नौज के मंगत खाड़ा का रहने वाला है।

रूपन्देही के डीएसपी गणेश सापकोटा के अनुसार, ये सामान नेपाल से भारत में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। दोनों आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए राजस्व अनुसन्धान कार्यालय, बुटवल भेज दिया गया है।

-साभार सहित




Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *