टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली की राजनीति में एंट्री, बीजेपी में शामिल हुईं

Politics

टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली की राजनीति में एंट्री हो चुकी है. ‘अनुपमा’ और ‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ जैसे सीरियल्स में काम करने वाली रुपाली बुधवार (1 मई) को बीजेपी में शामिल हो गईं. दिल्ली में स्थित बीजेपी मुख्यालय में विनोद तावड़े और अनिल बलूनी की मौजूदगी में रूपाली ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान नेताओं ने फूलों का गुलदस्ता सौंपकर और पटका पहनाकर रूपाली का बीजेपी में स्वागत किया.

बीजेपी में शामिल होने के बाद मीडिया से बात करते हुए रुपाली ने कहा कि मैंने विकास का महायज्ञ देखने के बाद पार्टी से जुड़ने का फैसला किया.

उन्होंने कहा, “जब मैं विकास के इस ‘महायज्ञ’ को देखती हूं तो मुझे लगता है कि मुझे भी इसमें हिस्सा लेना चाहिए. मुझे आपका आशीर्वाद और समर्थन चाहिए ताकि मैं जो भी करूं, सही और अच्छा कर सकूं.” उनकी बीजेपी में एंट्री ऐसे समय पर हुई है, जब देश में लोकसभा चुनाव हो रहे हैं. दो चरण के मतदान समाप्त भी हो चुके हैं.

-एजेंसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *