मैनपुरी में निःक्षय दिवस पर क्षय रोगियों को मिली पोषण पोटली — सीडीओ नेहा बन्धु ने किया वितरण, क्षय उन्मूलन का दिया संदेश

स्थानीय समाचार

मैनपुरी: जिला क्षय रोग नियंत्रण केन्द्र मैनपुरी के तत्वावधान में बुधवार को निःक्षय दिवस के अवसर पर लाइफ चेन्जिंग जैनीजा एनजीओ और क्षय रोग विभाग के संयुक्त सहयोग से पोषण पोटली वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नेहा बन्धु (आईएएस), मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेन्द्र सिंह और चिकित्सा अधिकारी डॉ. गौरव अग्रवाल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी नेहा बन्धु ने उपस्थित क्षय रोगियों को पोषण पोटली वितरित की और कहा कि प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन अभियान को सफल बनाने के लिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि “हमें ऐसे लोगों की पहचान करनी चाहिए जो क्षय रोग के लक्षणों से पीड़ित हों और उन्हें जांच व उपचार के लिए प्रेरित करना चाहिए।”

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.सी. गुप्ता ने क्षय रोगियों को बताया कि शासन की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से क्षय रोगियों को आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परिवार सदस्य का एक्स-रे परीक्षण कराना और टीपीटी (TPT) के माध्यम से रोग की रोकथाम करना अत्यंत महत्वपूर्ण है।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि जनपद में लगातार निःक्षय मित्रों का गठन किया जा रहा है जो रोगियों को मानसिक व पोषण सहयोग प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनपद में उपचार ले रहे प्रत्येक क्षय रोगी को शासन की योजनाओं का लाभ सुनिश्चित रूप से दिया जा रहा है।

कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र गौर (स्वास्थ्य एवं शिक्षा अधिकारी) ने किया।

इस अवसर पर डीपीसी मोनिका यादव, डीपीपीएमसी यादवेन्द्र प्रताप सिंह, डीपीटीसी विकास चन्द्र गुप्ता, रिषभ सक्सेना, उरयवीर सिंह, शशी यादव, अमित चौहान, अवनीश यादव, पूनम यादव, नितिन भदौरिया, राजेश भारद्वाज, सनिल मिश्रा, अंकुर मिश्रा, जितेन्द्र राजपूत, शिवानी यादव, प्रिया यादव, मोहित दुबे सहित कई स्वास्थ्यकर्मी एवं स्वयंसेवी उपस्थित रहे।

(रिपोर्ट: शीतल सिंह माया)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *