थर्माकोल के कार्टून ले जा रहा ट्रक पकड़ा, एक लाख का जुर्माना

Crime उत्तर प्रदेश
प्रवर्तन दल द्वारा पकड़ा गया ट्रक नगर निगम में लाकर खड़ा कराया गया

आगरा, 4 सितंबर। नगर निगम प्रवर्तन दल ने कार्रवाई कर आज बधुवार को थर्माकोल प्लेट की कार्टून से भरा ट्रक पकड़ा है। ट्रक में थर्माकोल के सत्तर कार्टून लदे हुए थे। निगम प्रशासन ने ट्रक पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। जुर्माना अदा न करने तक पकड़ा गया ट्रक नगर निगम के कब्जे में रहेगा।
नगर निगम प्रशासन को जानकारी मिली थी कि किरावली की ओर से सिकंदरा होकर गुजर रहे ट्रक से थर्माकोल के कार्टून ले जाए जा रहे हैं। इस पर प्रवर्तन प्रभारी डा. अजय कुमार सिंह ने प्रवर्तन दल के साथ जीएसटी टीम के सहयोग से ट्रक को सिकंदरा पर पकड़ लिया। ट्रक पर लगे तिरपाल को खोलकर देखा गया तो पता चला कि उसमें थर्माकोल की प्लेट्स से भरे कार्टून और टाइल्स लदे हुए हैं। इनका वजन लगभग साढ़े तीन कुंतल के करीब है। इस पर जब ट्रक चालक से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह गुजरात से माल लाद कर देवरिया सप्लाई करने जा रहा था। इसके बाद प्रवर्तन टीम ट्रक को नगर निगम ले आई है। प्रवर्तन प्रभारी के अनुसार ट्रक चालक पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है । जब तक जुर्माने की राशि अदा नहीं की जाएगी तब तक ट्रक नगर निगम के कब्जे में रहेगा। अतिक्रमण प्रभारी ने बताया कि प्रदेश सरकार के द्वारा सिंगिल यूज प्लास्टिक और थर्माकोल के विरुद्ध विशेष अभियान आरंभ 4.0 चलाया जा रहा है। विगत दिनों नगर भ्रमण पर आये प्रमुख सचिव नगर विकास ने अमृत अभिजात ने भी थर्माकोल और सिंगल यूज पॉलीथिन के खिलाफ वृहद अभियान चलाने के निर्देश दिये थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *