आगरा, 12 जनवरी। खेरियामोड चौराहे से जगनेर मार्ग पर नगला बुद्धा त शहरी सीमा तक स्ट्रीट लाईटें लगायी जा चुकी हैं लेकिन ये जल नहीं रही हैं। उसके बाद ग्राम धनौली की सीमा प्रारम्भ हो जाती है। नगला बुद्धा से धनौली, अजीजपुर, टपरा, बमरौली, बल्हेरा, मुल्ला की त्याऊ, शंकरलाल का नगला, अभय पुरा, न० रेवती मलपुरा, तक जगनेर रोड पर भयंकर अन्धेरा छाया रहता है। इन दिनों कोहरे के कारण आये दिन दुर्घटनायें हो रही हैं। ग्रामीण कोहरे में रास्ता भटक जाते हैं। गांवों में जगनेर रोड से लिंक रोडों की हालत इतनी खराब हो रही है कि पैदल चलना भी मुश्किल है।
क्षेत्र की इन समस्याओं को लेकर नगला लेखराज प्राथमिक विद्यालय पर आज एक बैठक में सुबह चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें दर्जनों ग्राणीणों ने क्षेत्र की दयनीय थिति पर चर्चा करते हुऐ। गाँवो में 22 जनवरी को दीपोत्सव मनाने का भी कार्य निर्णय लिया। क्षेत्रीय लोगों में डा० बजेश बघेल, देवेन्द्र धाकरें, महाराज सिंह तौमर, सुनील नागर, हरीओम तौमर, प्रदीप तौमर, गीतम सिंह, रामचरन, श्याम तमोरी, लाखन सिहं बघेल, महेश, रिन्कू, राकेश नौहबार, सन्दीप नौहबार, अनूप-चौधरी, गोपाल सिंह, प० ओमकार शर्मा, राजेश पण्डित, पूरन सिंह, शिम्बिर सिंह राजपूत, बच्चू सिंह राजपूत, मुरादीखान ओ०पी० बघेल , हरीओम प्रजापति, गुड्डू तमोरी, दीपू, बन्टी, प्रमोद, छुट्टन सिंह चाहर, अनिल सेजवार, इत्यादि प्रमुख लोगों ने क्षेत्र में विकास कार्य न होने पर चिन्ता व्यक्त की हा क्षेत्रीय विद्यायक एव मंत्री श्रीगती बेबी रानी मौर्य के प्रति रोष प्रकट किया ।
ग्रामीणों ने बैठक में निर्णय लिया है कि जगनेर रोड सें प्राथमिक विद्यालय नगला लेखराज तक, नगला लेखराज से कचंनपुर तक, जगनेर रोड से अजीज पुर – टपरा तक, नगला मेहन्दी, गाँवो के समार्क मार्ग वर्षों से खराब पडे हैं। इनको शीघ्र बनवाया जाय ।मलपुरा नहर तक जगनेर रोड पर लाईटें लगवायी जाय अन्यथा की ही ग्रामीण मंत्री वेवीरानी मौर्य के निवास पर धरना-प्रर्दशन करने को बाध्य होंगे।