आगरा, 25 अगस्त। जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी हॉकी प्रतियोगिता 14,17व 19 वर्ष आज एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा के पर आयोजित की गईं ।बालक- बालिका वर्ग में केवल तीन-तीन विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ संयोजक विद्यालय सार्वजनिक इंटर कालेज इरादतनगर के प्रधानाचार्य डॉ रामावतार ,डॉ भूमिका शर्मा व कृतिज्ञा सिंह ने संयुक्त रूप से किया। 19 वर्ष बालिका वर्ग में श्रीमती त्रिवेणी देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज ने ग्यासीराम इंटर कॉलेज कुर्रा चित्तरपुर को 4-3 हरा कर जनपदीय विजेता बना। 17 वर्ष में केवल एक टीम होने के कारण कैंट इटंर कॉलेज आगरा को विजेता घोषित किया गया ।
कुछ विद्यालय के खिलाड़ियों ने जनपदीय टीम में चयन के लिए ट्रायल दिया ।बालक वर्ग में 14 वर्ष में जी आई सी इटंर कॉलेज ने एम डी जैन इंटर कॉलेज को 2-0 से हरा कर जनपदीय विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। 17वर्ष बालक वर्ग मे कैंट इंटर कॉलेज जी आई सी को 1-0 से हरा कर जनपदीय विजेता बना। 19वर्ष वर्ग में एम डी जैन जी आई सी को 1-0 से हरा कर जनपदीय विजेता बना।इस अवसर पर सर्वश्री अनिल कुमार, रिनेश मित्तल, संजय नेहरू, के पी सिंह यादव, रवि प्रकाश, सौरभ सिंह, अवधेश यादव,राहुल चौधरी, भावना, रजनी, लता, प्रियंका यादव, चांदनी जैन, रमा शर्मा, रेखा समी, प्रीति मौजूद थीं। संचालन जनार्दन राणा ने किया। पुरस्कार वितरण जिला विद्यालय निरीक्षक बीपी सिंह, संजय शर्मा आर एस ओ व पार्षद हर्षित शर्मा प्रबंधक ने संयुक्त रूप से किया । प्रधानाचार्य गण डीआर, रक्षपाल त्यागी,डॉ प्रशांत गहलोत, जॉर्ज मैसी, दिनेश चंद्र, डॉ रुपेश राजपूत, नीलम चतुर्वेदी, गुंजन आर्या, नारायण सिंह, योगेंद्र सिंह इंदौलिया, दीवान सिंह, यशवीर सिंह, प्रशांत सिंह, हिमांशु शर्मा आदि उपस्थित थे।