
दीमापुर, नागालैंड। नागालैंड में खेले जा रहे जूनियर नेशनल महिला फुटबाल टूर्नामेंट में आज शाम खेले गये मैच में उत्तर प्रदेश ने त्रिपुरा को 3-0 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। मैच के दौरान ज्यादा समय फुटबाल उत्तर प्रदेश की खिलाड़ियों के कब्जे में रही। त्रिपुरा की टीम एक भी गोल नहीं कर पायी। इससे पहले खेले गये लीग मैच में भी यूपी की बालिकाओं ने त्रिपुरा के खिलाफ आधा दर्जन गोल किये थे। जबकि विपक्षी टीम केवल एक ही गोल कर सकी थी। हालांकि आज के मैच में तो यूपी की बालिकाओं ने एक भी गोल करने का मौका त्रिपुरा की टीम को नहीं दिया।
उत्तर प्रदेश के लिये पहला गोल पहले ही मिनट में दिव्या ने कर दिया। जिससे शुरूआत से ही त्रिपुरा की टीम दवाब में आ गयी। दूसरा गोल तीसरे ही मिनट में मानसी सोनकर ने कर दिया। जिससे स्कोर 2-0 हो गया।तीसरा गोल शबाना ने खेल के 52 वें मिनट में किया। इस जीत के साथ ही यूपी की जूनियर बालिका फुटबाल टीम सेमीफाइनल में पहुंच गयी है। सेमीफाइनल मैच 8 दिसंबर को खेला जाएगा। आगरा फुटबाल संघ के अध्यक्ष बिल्लू चौहान ने बताया कि पिछले बीस सालों में पहली बार यूपी की जूनियर बालिका फुटबाल टीम सेमीफाइनल में पहुंची है। यह यूपी के फुटबालरों के लिये एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे अन्य बालिका फुटबालरों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
उत्तर प्रदेश टीम के हैड कोच रवि कुमार पोनिया, सहायक कोच संगीता यादव, मैनेजर अंंजली चौहान, चीफ मैनेजर आदित्य चौहान , फिजियो डा. मोनिका चौधरी हैं। ज्ञातव्य है कि यूपी की जूनियर बालिका फुटबाल टीम का चयन आगरा में ही हुआ था और कोचिंग कैंप भी एकलव्य स्टेडियम में लगा था।
